पांच घर से पैसे कमाने के तरीके

author-image
Swati Bundela
New Update

2020 में आए कोरोना महामारी ने सबको घर पर बैठना सीखा दिया। आजकल ज्यादातर लोग यही सोचते हैं की बिना बाहर जाएं या किसी नई सिटी में जाएं काम हो सके। ये आजकल के आधुनिक युग में संभव भी है। घर बैठे बैठे पैसे कमाना बहुत ही आसान है बस आपको दिमाग लगाकर सही दिशा में जाना है और इसमें आपके ज्यादा पैसे भी नहीं लगेंगे। आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे ही कामों के बारे में जिनसे आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं -


1. ट्यूशन या हॉबी क्लासेज

Advertisment

आजकल हर कोई पढ़ा लिखा तो होता ही है। अगर आपने स्कूल पढ़ रखा है तो आप अपनी क्लास से छोटे बच्चों को पढ़ा सकते हैं। अगर आप ने कॉलेज भी पढ़ रखा है तो आप कोई सी भी क्लासेज पढ़ा सकते हैं। या फिर आपने कोई और चीज़ जैसे की गिटार या गाना गाना सीखा हो तो आप उसकी भी क्लासेज शुरू कर सकते हैं।

2. कुकिंग क्लासेज

अगर आप अच्छा खाना बना लेते हैं और आपको खाना बनाने में रुचि है तो आप अपने इस शौंक से कमाई भी कर सकते हैं। आजकल ऐसे कई लोग होते हैं जो पढाई या नौकरी की वजह से बाहर रहते हैं। इसके कारण ये खाना बनाना नहीं सीख पाते हैं। आप ऐसे ही लोगों की क्लासेज ले सकते हैं और उन्हें खाना बनाना सिखा सकते हैं 

3. टिफ़िन सर्विस

 इसके अलावा आप टिफ़िन सर्विस भी चालू कर सकते हैं। इसके लिए आप स्कूल और ऑफिस जाने वाले बच्चों को टिफ़िन देना चालू कर सकते हैं। इस तरीके की टिफ़िन सर्विसे बहुत आम बात हो गई है आजकल और इसमें अच्छी कमाई भी होती है।

4. ब्लॉगिंग और यूट्यूब

Advertisment

आजकल आधुनिकता के ज़माने में हर कोई चाहता है कि वो हर तरीके के सोशल प्लेटफार्म में सबसे आगे हो। इसके लिए आपको जरुरत होगी एक लैपटॉप की और अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की। और अगर आप थोड़े टाइम ऐसे काम करने के बाद अब बड़े स्तर पर काम करना चाहते हैं तो आप अपनी खुदकी वेबसाइट भी बना सकते हैं। आजकल देश में ऐसे ही हज़ारों चैनल हैं जो घर बैठे ऐसे इस से कमाई कर रहे हैं।

5. कंटेंट राइटर

अगर आपकी किसी भी भाषा पर अच्छा नियंत्रण है जैसे कि हिंदी या इंग्लिश तो आप घर बैठे ही किसी भी चैनल या वेबसाइट के लिए लिखना चालू कर सकते हैं। ये आजकल के दौर में बड़ी ही आम बात है और इस से पैसे भी अच्छे मिलते हैं।




मनी