Gurugram Women Against Husband For Spying: महिला ने अपने पति के खिलाफ लगाया जासूसी का आरोप

author-image
Swati Bundela
New Update


गुरुग्राम में एक महिला ने अपने पति के ऊपर इल्जाम लगाया कि वह उनकी जासूसी कर रहे है और जासूसी करने के लिए महिला के पति ने उनके गाड़ी में जीपीएस डिवाइस लगवाई थी।

पति ने की पत्नी की जासूसी

Advertisment

गुरुग्राम में एक महिला डॉक्टर ने अपने पति के खिलाफ कार में जीपीएस डिवाइस लगाने की शिकायत दर्ज की। उनके हिसाब से उनके पति उनकी जासूसी कर रहे थे। महिला ने बताया कि 26 सितंबर को उन्हें अपने कार में एक जीपीएस पोर्टेबल ट्रैक्टर मिला।

महिला ने बताया कि वह पेशेंट को देखने के लिए कार से जा रही थी। कार में वह मोबाइल पर बात कर रही थी और बात खतम होने के बाद जब मोबाइल खाली जगह रखने गई तो मोबाइल नीचे गिर गया और जब वह अपना मोबाइल उठाने के लिए गई तो उन्हें वाह काले रंग का एक डिब्बा दिखा। डिब्बा चेक करने के बाद उसमें जीपीएस डिवाइस पाया गया। महिला ने घर पहुंचने के बाद उस डिवाइस का फोटो अपने भाई को भेजा तो उनके भाई ने बताया कि वह एक जीपीएस ट्रैकर है जिससे आपके लोकेशन का पता चलता है।

महिला ने की पति के खिलाफ शिकायत दर्ज (Gurugram Women Against Husband For Spying)

Advertisment

ऐसा होने के बाद महिला ने अपने पति और ससुर पर उनकी जासूसी का आरोप लगाया। डॉक्टर महिला ने बताया कि उनकी कार की चाबी कार की साफ सफाई करने वाले के पास भी रहती है। इस वजह से महिला ने साफ सफाई करने वाले आदमी पर भी शक जताया है।

महिला ने आरोप लगाया कि ट्रैकर के मदद से उनके पति उनके लोकेशन को ट्रैक कर रहे थे और इससे उनकी प्राइवेसी डिस्टर्ब हुई है। महिला ने जब अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज की तो शिकायत के आधार पर उनके पति के खिलाफ सेक्टर पुलिस स्टेशन में आईटी एक्ट के तहत आईपीसी की धारा 354,450 (आपराधिक धमकी) और धारा 67 ( प्रकाशित करना) का मामला दर्ज किया गया।


न्यूज़