अपनी gynaecologist से ज़रूर पूछें ये सवाल

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

gynaecologist से क्या पूछें -


1 मीनोपॉज से कैसे डील करे ? -

Advertisment

क्योंकि हर महिला को कभी ना कभी तो मीनोपॉज होगा ही , ये सवाल अपनी gynaecologist से ज़रूर पूछले।

2 आपकी सेहत के लिए इमरजेंसी कंट्रासेप्शन क्या हो सकते हैं ? -

Advertisment

इमरजेंसी कंट्रासेप्शन किसी भी समय आपके इस्तेमाल में आ सकते हैं । ये सवाल करने के बाद आपको कंट्रासेप्शन के लिए स्ट्रेस लेने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी।

3 आपके लिए कौन कौनसे बर्थ कंट्रोल मेथड अवेलेबल हैं ? उनके क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं ? -

Advertisment

बर्थ कंट्रोल मेथड जानना हर लड़की के लिए बहुत ज़रूरी होता है।

4 UTI क्या होता है ? उससे कैसे बचे ? -

Advertisment

आप अपनी वजाइना से रिलेटेड जितने इन्फेक्शन्स में जानेंगे , उतना ही आपके लिए बेहतर होगा।

5 HIV और STI की स्क्रीनिंग्स के अलावा और कौनसी स्क्रीनिंग्स ज़रूरी होती है ? -

Advertisment

स्क्रीनिंग्स बहुत ज़रूरी होती है। इससे कोई भी बीमारी बढ़ने से पहले पता चल जाती है।

Advertisment
और पढ़िए :Vaginal Health: जानिए वजाइना का ध्यान कैसे रखें

6 आपको कभी ओर्गास्म नहीं हुआ । क्या ये नार्मल है ? -


ये तो आपको पता ही है।

7 सेक्स के टाइम पे ब्लीडिंग और दर्द होता है। इससे कैसे बचे ? -


अगर आपको सेक्स करते टाइम ऐसा कुछ भी फील हो तो तुरंत अपनी डॉक्टर की सलाह ले।

8 वजाइनल ओडोर या इचिंग होने पे क्या करे ? -


वजाइना से रिलेटेड आपके जितने भी सवाल हैं , उसे आप बेजिझक अपनी gynaecologist से पूछे।

9 क्या आप डेली एस्प्रिन लेना शुरू कर सकती हैं ? -


डेली एस्प्रिन एक दवाई होती है और ये माना जाता है कि इसे डेली खाने से हार्ट अटैक के चान्सेस कम हो जाते हैं। पर आप इस दवाई का सेवन gynaecologist से पूछ कर ही करें।

10 क्या आपकी gynaec आपके पेरेंट्स को आपके प्रेगनेंसी या STI टेस्ट के बारे में इन्फॉर्म करेगी ? -


ये सवाल आपकी प्राइवसी के लिए है। इसे किसी भी नयी gynaecologist के जाते ही सबसे पहले ज़रूर पूछे।

11 क्या प्रेगनेंसी के टाइम पे सेक्स करना ठीक है ? -


ये सवाल आपके pleasure से रिलेटेड है । इसे भी ज़रूर पूछे।

12 आपको कैसे पता चलेगा कि आपका मीनोपॉज शुरू हो गया है ? -


हर किसी को कभी ना कभी मीनोपॉज 50 तक कि उम्र में आ जाता है। लेकिन क्योंकि वो आपकी gynaecologist हैं , उन्हें आपके मीनोपॉज के बारे में बेहतर पता होगा।

और पढ़िए :अपनी Sexual Health को बूस्ट करने के 6 बेहतरीन तरीके
सेहत gynaecologist से क्या पूछें