Advertisment

Hair oiling : जानिए हेयर ऑयलिंग के ये 5 फायदे ।

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

हेयर ऑयलिंग के 5 फायदे


1. हैयर ऑयलिंग बालों को मजबूती दे

Advertisment

बालों में तेल लगाने से सिर की खोपड़ी और hair follicles को न्यूट्रिएंट्स और जरूरी विटामिन मिलते हैं जिनके कारण उनकी ग्रोथ अच्छे से होती है।

2. बालों को चमक दे

Advertisment

सिर के बालों में तेल लगाने से बालों की ग्रोथ तो अच्छी होती है साथ ही में बालों को सही पोषण मिलने से वह चमकदार भी बनते हैं।

3. बालों को मुरझाने से रोके

Advertisment

हेयर ऑयलिंग करने से बालों को लगातार पोषक तत्व मिलते रहते हैं जिससे कि वे फ्रिज़ नहीं होते और रूखे सूखे नहीं हो जाते।

4. हेयर ऑयलिंग से बाल रहे हाइड्रेटेड

Advertisment

लगातार हेयर ऑयलिंग करते रहने से बाल हाइड्रेटेड रहते हैं जिससे कि वे काफी मुलायम रह पाते हैं।

5. बालों की रूसी की समस्या करे दूर

Advertisment

टी ट्री ऑयल और रोज ऑयल जैसे तेल लगाने से सिर पर रूसी और बाकी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है।
Advertisment

हेयर ऑयलिंग के समय ये ना करें


1. तेल लगाने के तुरंत बाद बाल काढ़ने से बाल टूट सकते हैं इसलिए थोड़ा समय देने के बाद बाल काढ़े।

2. तेल लगाने के तुरंत बाद सिर ना धोएं। कोशिश करें कि 2-3 घंटो के समय के बाद ही बाल धोएं।

3. हेयर ऑयलिंग के दौरान तेल का ज्यादा इस्तेमाल ना करें।

4. तेल लगाने के तुरंत बाद बालों को खुला छोड़ दें। बाल ना बांधे।

5. बालों को टॉवल से ना बांधे क्योंकि बाल इस वक़्त टूट सकते हैं।

तो ये थे बालों में तेल लगाने के 5 ज़रूरी फायदे।
सेहत
Advertisment