सेहत के लिए 5 हल्दी के नुकसान

author-image
Swati Bundela
New Update

हल्दी क्यों होती है हमारी सेहत के लिए ख़राब ? हल्दी गरम होती है और इसका स्वाद कड़वा सा होता है। यह एक मसाला होता है जो की खाने को फ्लेवर और पीला कलर देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हल्दी कई मेडिकल फायदों के लिए भी जानी जाती है पर इसके नेगेटिव असर भी होते हैं जिनके बारे मे हम आज बात करेंगे।
हल्दी एक दिन में एक छम्मक इस्तेमाल की जा सकती है। कोरोना वायरस के चलते कई लोग हल्दी को बहुत ज्यादा मात्रा में इम्युनिटी बढ़ाने के चक्कर में इस्तेमाल करने लगे हैं। ये है सेहत के लिए 5 हल्दी के नुकसान -

1.उलटी आना और घबराहट होना

Advertisment

जब हल्दी अधिक मात्रा में खा ली जाती है तो उससे उलटी जैसा लग सकता है। पहले हल्दी को कैंसर बायोलॉजिकल ट्रीटमेंट में इस्तेमाल करने का विचार लाया गया था पर वो इसलिए छोड़ दिया क्योंकि हल्दी का पाचन पर गलत प्रभाव पढ़ता है।

2.खून पतला होना


हल्दी की प्रकृति ऐसी पायी गयी है की उस से खून पतला होता है। हल्दी का महत्वपूर्ण कार्य होता है कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को कम करना। जो लोग खून पतला करने की दवाई लेते हैं उनको हल्दी नहीं लेना चाहिए।

3.आयरन की कमी

कुछ स्टडीज में ऐसा देखा गया है की हल्दी शरीर की आयरन पचाने की छमता को कम कर देता है। अगर आपको किडनी से रिलेटेड कोई समस्या है तो आपको हल्दी नहीं खाना चाहिए।

4.किडनी स्टोन का खतरा

Advertisment

हल्दी में ओक्सलेट्स पाया जाता है जो शरीर में कैल्शियम के साथ घुलकर कैल्शियम ओक्सलेट्स बना लेता है जो की फिर घुलते नहीं हैं। इसलिए इस से किडनी स्टोन का खतरा बढ़जाता है।


5.एलर्जी हो सकती है

अगर आपको हल्दी सूट नहीं करेगी तो आपको रैशेस, सांस की कमी होना जैसे कुछ लक्षण दिख सकतें हैं। हल्दी अदरक के परिवार की होती है इसलिए अगर आपको अदरक नुकसान करता है तो आप हल्दी ना खाएं।




सेहत हल्दी के नुकसान