Happy Birthday Big Boss Winner Rubina Dilaik : जानिए इनकी छोटे परदे से बॉलीवुड तक की जर्नी के बारे में

author-image
Swati Bundela
New Update

बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक


रुबीना सबसे पहले स्क्रीन पर नज़र सीरियल छोटी बहु में आयी थीं। शिमला शहर से आने वाली रुबीना बिग बॉस में जाने से पहले इनके सीरियल शक्ति के लिए फेमस थीं। यह सीरियल एक किन्नर के बारे में है और इस में यह भी किन्नर का किरदार ही निभा रही हैं। इसके बाद इन्होंने बिग बॉस 14 में हिस्सा लिया और उसकी विजेता बनीं। रुबीना उन कंटेस्टेंट्स में से थीं, जो अपने पति की राय से सहमत नहीं होने के बावजूद अपनी बात रखने से कभी नहीं कतराती थीं। BB 14 की विजेता रुबीना दिलैक ने कई मुद्दों को उठाया है, जिसके लिए उन्हें बहुत निशाना बनाया गया था, लेकिन वह अपने ओपिनियन लेकर एकदम साफ़ थी और अपनी बात पर बिना डरे स्टैंड लेती थी।

रुबीना के कौन कौन से वीडियो सांग आ चुके हैं?


बिग बॉस से निकलने के बाद रुबीना को पता लगा कि यह कितनी फेमस हो चुकी हैं। इसके बाद से इनके कई वीडियो सांग आ चुके हैं जिस में से सबसे फेमस इनके पति अभिनव शुक्ला के साथ "मरजानिया" है जो नेहा कक्कर ने गाया था और उसके बाद इनका पहले रह चुके बिग बॉस कंटेस्टेंट पारस छाबरा के साथ "Galat" सांग आया था और यह भी बहुत वायरल हुआ था। रुबीना की फैन फॉलोविंग के कारण वो कुछ भी करती हैं वो वायरल हो जाता है।

रुबीना दिलैक जल्द ही किस फिल्म में नज़र आने वाली हैं?


रुबीना की आने वाली फिल्म का नाम अर्थ है। फिल्म की शूटिंग की शुरुआत फिलहाल नहीं हुई है, लेकिन सितंबर महीने से होने की संभावना है। अर्ध फिल्म को डायरेक्ट पलाश मुच्छल करेंगे। यह इनकी पहली फिल्म है जिसे वह डायरेक्ट कर रहे है। इसके पहले उन्होंने एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा और शबाश इंडिया में परफॉर्म किया था। ‌इसके अलावा उन्होंने डेब्यू 2014 में ढिश्कियाऊं फिल्म से की थी। रुबीना इस फिल्म में टीवी सीरियल के फेमस एक्टर हितेन तेजवानी के साथ दिखेंगी। इसके अलावा इस फिल्म में राजपाल यादव भी अहम भूमिका निभा रहे है। हालांकि अभी और एक्टर्स का खुलासा नहीं हुआ है।
एंटरटेनमेंट