Advertisment

Happy Birthday शिल्पा शेट्टी कुंद्रा: जानिए कुछ अनसुनी बातें इस दीवा के बारे में

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

इतने लंबे बॉलीवुड करियर मे जहां उन्होंने एक से बढ़कर एक बॉलीवुड हिट्स दी हैं वहीं अपनी फिट बॉडी से हमें "योगा से ही होगा" का संदेश भी दिया है।

क्या आप इसके अलावा उनसे जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं? आइये जानें
Advertisment
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो सबको नहीं पता।

Advertisment
आल-राउंडर शिल्पा  

शिल्पा के एक अच्छे डांसर होने का राज़ ये है कि वो एक ट्रेन्ड भरतनाट्यम (Bharatnatyam) डांसर हैं। उनकी स्कूल के दिनों में खेलों में भी रुचि रही है और वो अपने स्कूल मे वॉलीबॉल टीम की कप्तान रह चुकी हैं। वो कराटे में ब्लैक बेल्ट हैं।
Advertisment


शरारती बच्ची
Advertisment


शिल्पा की मां सुनन्दा जी के अनुसार शिल्पा को 'फाइटर कॉक' कहा जाता था क्योंकि वो हमेशा अपनी छोटी बहन से बहुत लड़ती थीं। उनकी मां ये भी कहती हैं कि शिल्पा बचपन से ही बहुत चुलबुली और जिंदादिल रहीं हैं।
Advertisment

उनका पेट नेम 'मान्या' है पर मां प्यार से उन्हें 'बबुचा' और 'हनीबंच' कहती हैं।

Advertisment
परोपकारी शिल्पा

ये प्रसिद्ध एक्ट्रेस बॉलीवुड में तो हिट हैं ही पर रियल लाइफ में भी एक बहुत अच्छी इंसान हैं। फ़िल्म 'फिर मिलेंगे' में एड्स पीड़ित का किरदार निभाने के बाद उस फिल्म से हुई सारी कमाई इन्होंने एड्स पीड़ितों को दान में दे दी थी। ये PETA( People for Ethical Treatment of Animals) की भी एक्टिव सदस्य हैं।

मल्टीलिंगुअल (Multilingual)

जितनी बड़ी स्टार शिल्पा बॉलीवुड में हैं उतनी ही बड़ी स्टार वो दूसरी फिल्म इंडस्ट्रीज में भी हैं। इतने सालों की एक्टिंग ने उन्हें 6 भाषाओं का ज्ञान दे दिया है। वो हिंदी, इंग्लिश, मराठी,गुजराती, तेलुगु और तमिल बोल लेती हैं।

छोटी उम्र की स्टार

शिल्पा ने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू किया और 1991 में लिम्का के ऐड से शुरुआत की। वो कई सारे ऐड में फीचर हुई और उसके बाद 1993 में सिर्फ 18 साल की उम्र में उन्हें शाहरुख खान और काजोल के साथ उनकी पहली फिल्म बाज़ीगर मिली।

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा OK! ब्रिटिश वीकली मैगज़ीन के पहले भारतीय संस्करण कवर में पहला फेस रहीं।


हर स्क्रीन पर स्टार

शिल्पा ने अपनी अदाकारी से दुनियाभर में दिल जीतें हैं। शिल्पा का आकर्षण हमेशा लोगों को खींचता रहा है। वो जहां भी गयीं, स्टार बन कर उभरीं।

बॉलीवुड में कई हिट फिल्म्स देने के बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लेकर यूनाइटेड किंगडम के टीवी शो बिग ब्रदर में पार्टिसिपेट किया और विजयी होकर लौटीं।

लेखक शिल्पा

एक दमदार एक्टर, डांसर और खिलाड़ी होने के साथ साथ वो एक लेखक भी हैं। ल्यूक कटिंहो के साथ शिल्पा शेट्टी ने अपनी बुक "द ग्रेट इंडियन डाइट" लिखी है। उनकी बुक लोकल फलों और सब्जियों से न्यूट्रिशन कैसे पाया जाए इसकी बात करती है।

Pic credits: DNA India

और पढ़िए- क्या आप विद्या बालन के बारे में यह जानते हैं ?
एंटरटेनमेंट
Advertisment