Happy Couples Tips : पार्टनर हो गया है दूर तो जानिए कैसे करें अपने रिलेशनशिप को रिफ्रेस

author-image
Swati Bundela
New Update


Happy Couples Tips -आजकल की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में कपल्स को एक दूसरे के लिए वक़्त ही नहीं मिलता। दुनिया पैसे कमाने के पीछे पागल हो चुकी है लेकिन कुछ खूबसूरत रिश्ते हैं जो इस दौड़ में पीछे छूट जाते हैं। रिलेशनशिप में बोरियत आ जाती है।इस कॉमन प्रॉब्लम का सामना हर कपल्स को करना पड़ रहा है। ऐसे में अपने रिलेशनशिप को फिर से रिफ्रेश करने के लिए आपको कुछ टिप्स जानना जरुरी है -

Quality time देना है जरुरी

Advertisment

अपने रिलेशनशिप में एक दूसरे को टाइम देना जरुरी है। भाग-दौड़ भरी ज़िन्दगी में एक दूसरे के साथ दो पल गुजरने से ज्यादा अच्छी कोई दवाई हो ही नहीं सकती। अपने पार्टनर का अकेलापन दूर करना आपकी ज़िम्मेदार है। उसे क्या प्रॉब्लम है या उसके मन में क्या चल रहा है अगर वो आपसे नहीं कहेगा तो आखिर कोण करेगा उसकी मदद ? इस बात का ध्यान आपको रखना है। क्वालिटी टाइम साथ बिताना वाकई में आपके relationship के लिए टॉनिक का काम करेगा।

गिफ्ट्स के साथ करें सरप्राइज

आप ऑफिस जाते हैं, दिनभर बिजी रहते हैं - शाम थक कर घर आना और सो जाना। इस रूटीन में कुछ बदलाव करना जरुरी है। ये बदलाव ना सिर्फ आपके पार्टनर के लिए बल्कि आपके लिए भी उतना ही जरुरी है। पुरे दिन एक दूसरे से दूर रहकर शाम में जब आप एक दूसरे से मिलें तो उनका वेलकम गिफ्ट्स के साथ करें। गिफ्ट्स का आईडिया यक़ीनन पुराना है लेकिन बहुत काम का है। ऐसे ही वीकेंड्स पर छोटे छोटे सरप्राइज का इंतेज़ाम करें ये आपके रिश्ते को रिफ्रेश तो करेगा ही और आपके बीच प्यार को और भी गहरा करेगा।

साथ मिलकर निकालें हर प्रॉब्लम्स का तोड़

वैसे तो ज़िन्दगी में कई मुश्किलें सामने आती हैं , कुछ छोटी तो कुछ बड़ी लेकिन उनसे अकेले लड़ते लड़ते इंसान थक सा जाता है।ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपके साथ है तो हर मुश्किल आसान लगने लगती है। इसलिए हर दिक्कत और हर परेशानी के लिए अपने पार्टनर का साथ जरूर लें। बातों को शेयर करने से उसका हल जल्दी निकलता है और सभी टेंशन भी जल्दी दूर हो जाती है।

Memories को करें ताज़ा

Advertisment

अपने शादी से पहले की यादों को दुबारा जीने का वक़्त निकालें। इस लॉकडाउन ने हमें दुबारा जीना सिखाया है तो ऐसे में अपने साथ के साथ बिताये हर हसीं लम्हे को देखें और उन्हें दुबारा तरोताज़ा करने की कोशिश करें। ये देखकर आपका पार्टनर आपसे और प्यार तो करने ही लगेगा साथ ही रिश्ते में वही पुरानी कशिश लौट आएगी। 





रिलेशनशिप