Advertisment

Harms of eating Jamun: इन परिस्थितियों में भूल के भी न खाये जामुन

author-image
Swati Bundela
New Update
गर्मिया आते ही जामुन खाने का भी मौसम आ जाता है। जामुन से आपके शरीर को कई फायदे हो सकते है और आप अपने शरीर को काफी बिमारियों से बचा सकते है। सभी शुगर के मरीज़ों को जामुन खाने की सलाह दी जाती है। जामुन के नुकसान
Advertisment


जामुन खाने से हमे कई चमत्कारी फायदे होते है जैसे



Advertisment

हड्डिया मज़बूत करता है



जामुन मे एंटी-बैक्टीरियल , एंटी-इन्फेक्टिवे और एंटी-मलेरिया प्रॉपर्टीज होती है। जामुन में कैल्शियम , पोटैशियम , विटामिन सी और आयरन , शरीर की हड्डियों को मजबूत रखते है और शरीर को कैल्शियम की कमी से होने वाली बिमारियों से बचाते है ।

Advertisment

कब्ज से आराम मिलता है



जामुन के सेवन से , आप कब्ज और डायरिया जैसी बिमारियों से बच सकते है और इससे पाचन शक्ति कमजोर नहीं पड़ती और आप सभी को अपनी पाचन शक्ति को ताकतवर बनाने के लिए , दही के साथ जामुन का जूस , रोज पीना चाहिए।

Advertisment

मुँह के लिए अच्छा होता है



जामुन मसूड़ों और दांतो को स्वस्थ रखता है क्यूंकि इसकी पत्तियों एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है जिससे मसूड़ों मे ब्लीडिंग नहीं होती और मसूड़े स्ट्रांग होते है। आप जामुन की पत्तियों का चूरन बना कर टूथ पाउडर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है, इससे मसूड़ों मे कोई इन्फेक्शन भी नहीं होगा।

Advertisment

खून बढ़ाता है



जामुन से हीमोग्लोबिन बढ़ता है शरीर में क्यूंकि उसमे विटामिन सी और आयरन पाया जाता है । हीमोग्लोबिन बेहतर होने से आपके ऑर्गन्स को ब्लड ज्यादा ऑक्सीजन डिलीवर कर पायेगा।आयरन आपके ब्लड को साफ़ करने मे मदद करेगा ।
Advertisment




लेकिन क्या आपको पता है जामुन खाने के कुछ नुक्सान भी है।

Advertisment

जामुन कब नहीं खाना चाहिए (जामुन के नुकसान) :





  • इसे खाली पेट नहीं खाना चाहिए।


  • प्रेगनेंसी के दौरान जामुन ना खाये।


  • व्रत के समय जामुन का सेवन न करे।


  • उल्टी या जी घबराने जैसे स्थिति हो तो जामुन नहीं खाने चाहिए।


  • शरीर में कहीं सूजन आई हुई है तो जामुन ना खाएँ।


  • ऑपरेशन से पहले और बाद में कुछ वक़्त तक जामुन न खाये।


  • जामुन ज्यादा मात्रा में नुकसानदायक होते है।


  • पूरे पके हुए जामुन ही खाएँ। कच्चे या अधपके जामुन नुकसान दे सकते है।


  • जामुन खाने से दो घंटे पहले और दो घंटे बाद तक दूध नहीं पीना चाहिए।




 
सेहत
Advertisment