तापसी ने कहा हसीन दिलरुबा के को-स्टार्स इंटिमेट सीन करने से डर रहे थे

author-image
Swati Bundela
New Update


ये एक कॉमेडी थ्रिलर मूवी है और ये विनिल मैथ्यू ने डायरेक्ट की है और कनिका ढिल्लों ने लिखी है। तापसी ने बताया की वो अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ बहुत अलग अलग रखती है। वो कोई सीन या इंटिमेट सीन के बारे में अपने पार्टनर के साथ डिसकस नहीं करती हैं।

हसीन दिलरुबा की कहानी क्या है ? हसीन दिलरुबा इंटिमेट सीन


पन्नू पर मैसी द्वारा निभाए गए रोल अपने पति की हत्या का आरोप है। उन पर राणे द्वारा अभिनीत नील त्रिपाठी के साथ अवैध संबंध रखने का भी आरोप है। लेकिन क्या उनके पति ऋषभ को वाकई मार चुके हैं? क्या वह अपने पति को धोखा दे रही थी? क्या उसने उसे मार डाला, या उसके पति ने उसकी मौत का मंचन किया, या इससे भी बदतर, नकली? जैसा कि रानी एक दृश्य में कहती हैं, “हर कहानी के अलग-अलग पहलू होते हैं … यह इस पर निर्भर करता है कि इसे कौन सुना रहा है।”

मूवी का ट्रेलर कैसा था ?


ट्रेलर में आजकल की करंट सिचुएशन बताई गयी है कि आजकल कैसे फिजिकल प्रजेंस कम होने के कारण सभी जगह राइटर्स और ऑथर्स को नुकसान हो रहे हैं। ये फिल्म इसी एंगल से शुरू होती है और फिर धीरे धीरे कॉम्प्लिकेटेड लव ट्रायंगल में चली जाती है।

इस फिल्म में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे एक्टर्स हैं। ये फिल्म हसीन दिलरुबा एक नवविवाहित जोड़े के बारे में होती है, जो एक-दूसरे की और अपने परिवारों की अपेक्षाओं से कम हो गए हैं। जिसके कारण वे एक-दूसरे के प्रति नाराजगी पैदा करते हैं। किसने कहा कि शादी को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए प्यार ही काफी है? यह कभी कब है?
एंटरटेनमेंट