जानिये आंवला के ढेरो फायदे

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

आँखों का विज़न ठीक करता है


आंवला हमारी आँखों की रौशनी बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद है । इसमें बहुत ही ज़्यादा अमाउंट में विटामिन्स और मिनरल्स है जो वीक से भी वीकेस्ट विज़न को भी ठीक कर देता है । चाहे आपको दूर का चश्मा लगा हो या पास का और किसी भी उम्र में आंवला आपका चश्मा उतरवा सकता है ।
Advertisment

डाइजेशन स्ट्रांग बनाता है


आंवला हमारी बॉडी में सारे बैड बैक्टेरिअस और ऑर्गनिज़मस को मारकर सारे वेस्ट मैटेरियल्स को बॉडी से बाहर निकलता है । आंवला खाने से हमारा लिवर अच्छा रहता है जिससे डाइजेशन में कोई प्रॉब्लम नहीं होती । डाइजेस्टिव सिस्टम फिट रहने से हमारा माइंड भी फ्रेश रहता है ।
Advertisment

बालों की सारी प्रोब्लेम्स को दूर करता है


आंवला बालों को बहुत स्ट्रॉंग और लम्बा बनाता है। आंवला बालों की बहुत साड़ी प्रोब्लेम्स जैसे की ड्राईनेस  , हेयरफाल जैसी प्रोब्लेम्स को भी दूर करता है । आंवला के पानी से रेगुलर बेसिस पर बाल धोने से हम लम्बे और घने बाल पा सकते हैं ।
Advertisment

डायबिटीज ठीक करता है


एक डायबिटिक पेशेंट के लिए आंवला बहुत ही ज़्यादा फायदेमंद होता है । आंवला खाने से हमारी बॉडी में शुगर कंट्रोल्ड रहती है । डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए आंवला एक आयुर्वेदिक दवाई की तरह है ।
Advertisment

बैड कोलेस्ट्रॉल को कण्ट्रोल करता है


हमारी बॉडी में गुड कोलेस्ट्रॉल और बैड कोलेस्ट्रॉल दोनों होते है तो अमला हमारी बॉडी में गुड कोलेस्ट्रॉल की अमाउंट बढ़ाकर बैड कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता है जिससे हम हेअल्थी और फिट रहते हैं ।
Advertisment

आंवला के अनगिनत फायदे है । आंवला को हम किसी भी तरीके से खा सकते हैं चाहे वो जैम हो चटनी हो या जूस हो । आप चटपटा खाने के शौकीन है तो आंवला आजकल चटपटी कैंडी के फ्लेवर में भी मिलता है जो टेस्ट के साथ आपको ढेरो फायदे भी देगा ।
सेहत