Advertisment

जानिए तुलसी वाला दूध पीने के फायदे

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

लेकिन, क्या अपने कभी दूध में तुलसी की पत्तियाँ डालकर पी है? क्या आपको पता है इसके फायदे क्या हैं? अगर नहीं, तो देखिये यहाँ। इसके फायदे जानकर आप हैरान रह जाएंगे tulsi milk benefits hindi

1. स्ट्रेस कम करता है

Advertisment

गर्म दूध व तुलसी आपके नर्वस सिस्टम को रिलैक्स कराता है। यह स्ट्रेस पैदा करने वाले हॉर्मोन्स को रेगुलेट करता है जिससे एंग्जायटी व डिप्रेशन जैसी स्थितियाँ नहीं आतीं।

2. दिल के लिए अच्छा है

Advertisment

तुलसी में यूगेनोल नाम का एक एंटीऑक्सीडेंट होता है जो दिल को स्वस्थ व स्ट्रांग रखता है। यही नहीं, दूध दिल को ज़रूरी नुट्रिएंट्स देता है और उसे ऑक्सीजन से भरपूर रखता है।

3. फ्लू के लिए अच्छा है

Advertisment

एंटी-इंफ्लेमेटरी तुलसी व हील करने वाला दूध साथ में मिलकर शरीर का तापमान काम करते हैं व फ्लू के लक्षण कम करते हैं, जिससे की आप जल्दी ठीक हो सकते हैं।

4. किडनी में होने वाली पथरी ठीक करता है

Advertisment

दूध व तुलसी से यूरिक एसिड का लेवल कम होता है व किडनी डीटॉक्सिफाई होती है। इससे धीरे-धीरे किडनी में होने वाली पथरी घुलने लगती है।

5. कैंसर से बचाता है

Advertisment

तुलसी व दूध में एंटी-ऑक्सीडेंट्स व नुट्रिएंट्स होते हैं, जो हमारे इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग बनाते हैं। इससे हमारा इम्यून सिस्टम कई तरह के कैंसरों से लड़ने के काबिल बनता है।

यही नहीं, तुलसी वाले दूध के और भी कई फायदे होते हैं। तो आप भी लीजिये तुलसी की पत्तियों वाला दूध, और देखिये कि आपका व आपके अपनों का स्वास्थय कैसे सुधरता है!
Advertisment

पढ़िए : Nimbu Pani Ke Fayde: जानिये निम्बू पानी पीने के पांच फायदे

सेहत tulsi milk benefits hindi
Advertisment