Advertisment

Health Benefits of Eating Watermelon : जानिए, तरबूज़ खाने के 5 फ़ायदे

author-image
Swati Bundela
New Update
आम फलों का राजा है तो तरबूज़ प्रधानमंत्री। मैं तो यही मानती हूं। तरबूज़ मीठा और रसीला तो होता ही है साथ मे उसके कई फायदे भी हैं। आइये देखें राजा के प्रधानमंत्री क्या क्या काम करते हैं। क्या आप जानते है तरबूज़ खाने के फ़ायदे ।

Advertisment

तरबूज़ खाने के फ़ायदे :



‌दिल की दवा है

Advertisment


तरबूज़ विटामिन सी की खान होता है और ये साबित हो चुका है कि विटामिन सी से आर्टरीज जमती नहीं हैं, ब्लड वेसेल्स की फ्लेक्सिबिलिटी बनी रहतीं है और सूजन की शिकायत भी कम होती है। ज़्यादातर दिक्कत की वजहों को तरबूज़ कम करने की ताकत रखता है। ये हाई ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारियों से रक्षा करता है।

‌प्रोस्ट्रेट कैंसर से बचाता है

Advertisment


तरबूज़ लायकोपीन में भी रिच होता है। लायकोपीन टमाटर में बहु मौजूद होता है। ये एक बहुत अच्छा एन्टी ऑक्सीडेंट है जो कि पुरुषों की प्रोस्टेट कैंसर से रक्षा करता है। तरबूज़ और बर्फ वाली ग्रीन टी को साथ मे लेने से और ज़्यादा मदद मिलती है क्योंकि ये दोनों एन्टी ऑक्सीडेंट मिल के बॉडी में कैंसर से लड़ने मे बहुत मददगार हैं।

‌विटामिन बी1 से भरपूर है

Advertisment


विटामिन बी1 नर्वस सिस्टम हैल्दी रखने में बहुत मदद करता है और इसकी कमी कंफ्यूज़न और मेमोरी लॉस जैसे परेशानियां खड़ी कर देता है। शराब जैसी ऐल्कोहॉल वाली चीजों का सेवन करने से विटामिन बी1 कम होता है। तरबूज़ इस कमी को पूरा करता है और विटामिन बी1 के अच्छे स्त्रोत की तरह तरबूज़ बहुत उपयोगी है।

‌ब्लड फ्लो में मदद करना है

Advertisment


तरबूज़ के पास एक यूनिक सिटरूल नामक एमिनो एसिड है जो हमारी बॉडी में आरजीनिन बनाता है। आरजीनिन ब्लड फ्लो में मदद करना है और ब्लड का वॉल्यूम भी बढाता है। इसे इरेक्टाइल डिसफंक्शन के इलाज के लिए भी रिसर्च किया जा रहा है।

Advertisment

‌एक्सरसाइज के बाद का बेस्ट एनर्जी फ़ूड है



92% पानी होने के साथ साथ इसमे ढेर सारा पोटैशियम और मैग्नीशियम भी होता है। ये दोनों मिनरल्स एक्सरसाइज के दौरान हमारी बॉडी से सोडियम के साथ पसीने में निकलते हैं। इनकी कमी तुरन्त पूरी करने की ज़रूरत होती है।



पोटैशियम और मैग्नीशियम एलेक्ट्रोलयट्स होते हैं जो हमारे बॉडी के सिग्नल दिमाग से लेके हर जगह पहुचाने में मदद करते हैं। इसे मसल्स कॉन्ट्रैक्शन और रिलैक्सेशन मे भी बॉडी के द्वारा काम मे लाया जाता है।
सेहत
Advertisment