Helmet Film Cast : हेलमेट फिल्म की कास्ट में कौन कौन हैं? जानिए फिल्म से जुड़ी 10 जरुरी बातें

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. हेलमेट फिल्म के कास्ट में सभी इसी टाइप की फिल्म बनाने वाले लोग हैं जैसे कि पाताललोक के अभिषेक बनर्जी। हेलमेट फिल्म कंडोम के ऊपर बनी है और इस में बताते हैं कि कंडोम एक कितनी जरुरी चीज़ होती है फिर भी इसे लोग कैसे छुपाकर रखते हैं और खुले में बोलने से शरमाते हैं।
Advertisment

2. कंडोम लेना एक रिस्पांसिबिलिटी का काम होना चाहिए लेकिन इसे एक शर्मनाक काम के रूप में देखा जाता है जिसके कारण इसे लेने वाले लोग भी शर्मिंदा महसूस करते हैं।

3. यह फिल्म में कुछ लोग होते हैं जो गलती से कंडोम का ट्रक लूट लेते हैं।
Advertisment


4. इस फिल्म में कुछ लोगों की कहानी है जो एक e - कॉमर्स ट्रक लूटते हैं जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में लेकिन वो ट्रक कंडोम का ट्रक निकलता है मोबाइल फ़ोन की जगह।
Advertisment

5. इसके बाद यह लोग कंडोम बेचने के लिए बहुत मेहनत करते हैं और इस पूरी फिल्म के आईडिया को धीरे धीरे बताते जाते हैं।

6. फिल्म की कास्ट में कई अच्छे अच्छे एक्टर्स हैं। इस फिल्म में मैन रोल में अपारशक्ति खुराना है और इनके साथ प्रनुतन बाहल हैं। प्रनुतन नूतन की पोती हैं और फिल्म में यह खुराना की बीवी का किरदार निभा रही हैं।
Advertisment


7. इनके अलावा इस फिल्म में दो मुख्य एक्टर्स आशीष वर्मा और अभिषेक बनर्जी भी हैं जो कि बाला और स्त्री फिल्म के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म को बनाने वाले सतराम रमानी हैं।
Advertisment

8. खुराना का कहना है कि यह एक जरुरी फिल्म है और ऐसी फिल्म समाज में लाना बहुत ज्यादा जरुरी है। इससे सभी को जरुरी मैसेज के बारे में जानकारी होती है। इस फिल्म को बनाने के लिए कॉमेडी की हेल्प ली गयी है ताकि आसानी से यह मैसेज पहुंचाया जा सके।

9. यह फिल्म सभी फिल्मों की तरह OTT पर रिलीज़ की जाएगी और इसकी रिलीज़ डेट सितम्बर 3 रखी गयी है।
Advertisment


10. यह फिल्म Zee5 पर रिलीज़ की जाएगी और जिसके पास भी सब्सक्रिप्शन है वो इस फिल्म को देख पाएंगे।
एंटरटेनमेंट