Helmet Film Released : इन 5 कारण से आपको हेलमेट फिल्म देखनी चाहिए

author-image
Swati Bundela
New Update

1. समाज में बदलाव के लिए है जरुरी


ऐसी सामजिक मुद्दे पर बनी फिल्म लोगों के दिमाग को विकसित करती हैं। हेलमेट फिल्म कंडोम के ऊपर बनी है और इस में बताते हैं कि कंडोम एक कितनी जरुरी चीज़ होती है फिर भी इसे लोग कैसे छुपाकर रखते हैं और खुले में बोलने से शरमाते हैं।

2. आपको आपकी रिस्पांसिबिलिटी समझाते हैं


कंडोम लेना एक रिस्पांसिबिलिटी का काम होना चाहिए लेकिन इसे एक शर्मनाक काम के रूप में देखा जाता है जिसके कारण इसे लेने वाले लोग भी शर्मिंदा महसूस करते हैं।

3. दूसरे मुद्दों से बेहतर है


फिल्मों में हमेशा प्यार या फिर एक्शन होता है लेकिन इस तरीके की फिल्में आपको एक अच्छे मुद्दे के बारे में राय बनाने में मदद करते हैं। इससे आपके विचार और निखारते हैं।

4. नए टॉपिक के बारे में पता लगता है


इस तरीके की फिल्मों से आपकी किसी भी टॉपिक को लेकर इनफार्मेशन बढ़ती है। पीरियड्स, टॉयलेट और कंडोम यह ऐसी चीज़ें होती हैं जिनके बारे में लोग कम बात करते हैं इसलिए ऐसी फिल्में देखना चाहिए।

5. सोसाइटी के लिए जरुरी होता है


समाज में बदलाव लाने के लिए फिल्म से अच्छा कोई जरिया नहीं होता है। आजकल ऐसी फिल्में ज्यादा बनने लगी हैं जिनके बारे में लोग बात करना ज्यादा पसंद नहीं करते हैं और जो एक सोशल स्टिग्मा है। फिल्म की कास्ट में कई अच्छे अच्छे एक्टर्स हैं। इस फिल्म में मैन रोल में अपारशक्ति खुराना है और इनके साथ प्रनुतन बाहल हैं। प्रनुतन नूतन की पोती हैं और फिल्म में यह खुराना की बीवी का किरदार निभा रही हैं।
एंटरटेनमेंट