Advertisment

होली पर करें कोरोना वायरस से बचाव, अपनाएं ये टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update
होली पर करें कोरोना वायरस से बचाव - इस साल होली 29 मार्च को आरही है। मार्च ख़तम होते ही मौसम में बदलाव होता है और गर्मी बढ़ना चालू हो जाती है। बदलते मौसम की वजह से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। जिस वजह से हमें बीमारियां जल्दी होने लगती हैं। ऐसे में जब कोरोना के केसेस वापिस भारत में बढ़ रहे हैं तो हमें और अधिक सावधानी बरतनी होगी।
Advertisment




त्यौहार पर लोगों का मिलना जुलना भी काफी बढ़ जाता है। ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। थोड़ी भी लापरवाही हमें नुकसान पंहुचा सकती है। इसलिए सावधानी रखना बहुत आवश्यक है।
Advertisment




होली पर करें कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपनाएं ये टिप्स -
Advertisment


1 ) पानी से बचें -



होली के समय मौसम में भी बदलाव होता है और उस वजह से हमें सर्दी ख़ासी होने का डर रहता है। ऐसे में पानी से होली खेलने से आपको सर्दी हो सकती है। और आपके वायरस के संक्रमण का शिकार होने का खतरा और बढ़ जाता है।
Advertisment


2 ) फूलों से खेलें होली -



इस बार फूलों से खेलें होली। वृन्दावन में हर साल फूलों की होली खेली जाती है। तो क्यों न इस बार सब मिलकर फूलों की ही होली खेलते हैं। इससे आप केमिकल वाले रंग का इस्तेमाल करने से भी बचेंगे। जिससे आपको स्किन पर भी असर नहीं होगा और न कोई इन्फेक्शन।
Advertisment


3 ) सोशल डिस्टन्सिंग का पालन -



हम पिछले एक साल से ही सोशल डिस्टन्सिंग के बारे में सुनते आ रहे हैं लेकिन होली के दिन अक्सर देखा जाता है की भारत में लोग भीड़ भाड़ वाली जगह जाकर होली खेलते हैं। कई होली पार्टी भी मनाई जाती है। जहाँ सोशल डिस्टन्सिंग का पालन नहीं होता। सुरक्षित रहने के लिए इसका पालन करना बहुत ज़रूरी है। इससे संक्रमण जल्दी नहीं फैलता।
Advertisment


4 ) मास्क और हैंड सेनिटाइज़र का इस्तेमाल -



अगर होली के दिन आप किसी से मिलने जाते हैं तो मास्क अवश्य पहनें और अपने साथियों को भी मास्क पहनें को कहें। और बार बार हाथ सेनिटाइज़ करते रहें। और अगर कोई आपके घर आये तो उनसे मिलने से पहले  उन्हें भी सेनिटाइज़ करने को कहें। इसमें कोई शर्म की बात नहीं है।
सेहत सोसाइटी
Advertisment