Advertisment

Glowing Skin: हेल्दी और ग्लोइंग त्वचा के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

अपने फेस पर दूध या मलाई लगाने का यह फायदा होता है की यह आपके फेस के मैल को और डेड स्किन को हटाता है और स्किन एकदम साफ-सुथरी नजर आने लगती है और नेचुरल तरीके से ग्लो करती है। जानें अधिक इस फ़ीचर्ड हैल्थ ब्लॉग में -

author-image
Vaishali Garg
New Update
Glowing Skin

Home Remedies For Glowing Skin

Glowing Skin: हर लड़की यही चाहती है की उसकी त्वचा भी चमकदार हो और नैचुरली ग्लो करे लेकिन हमारी डेली रूटीन के वजह से हम अपनी त्वचा की ठीक से केअर नहीं कर पाते हैं। आप भी उन लोगों में शामिल हैं जिनका फेस रुखा नजर आता है और थका दिखाई देता है, तो आपको भी अपने चेहरे का ग्लो वापस लाने की कोशिश करनी चाहिए। आप इन घरेलु नुस्खों की हेल्प से अपनी त्वचा को हेल्दी ग्लो दिला सकती हैं, वह भी बिना किसी नुकसान के। आइए जानते है इसे ही घरेलु नुस्खों के बारे में।

Advertisment

5 Home Remedies For Glowing Skin

1.नारियल के तेल का इस्तेमाल

यदि आपकी त्वचा रूखी है तो नारियल तेल आपकी स्किन के लिए बेस्ट साबित हो सकता है। यह त्वचा को सूरज से निकलने वाली खतरनाक UV रेज़ से भी बचाता है और मॉइस्चराइज़ का काम करता है। नारियल तेल में मौजूद एसिड्स आपके फेस में ग्लो लाते हैं।

Advertisment

2.शहद का इस्तेमाल

शहद हमारी स्किन के लिए सबसे अच्छा मॉइस्चराइजर का काम करता है। यह त्वचा को नमी देता है और रिंकल्स को दूर रखता है। स्मूथ स्किन के लिए वीक में 2 से 3 बार शहद से मसाज करना चाहिए और इसे इस्तेमाल का तरीका बहुत ही इजी है। चहरे को साफ करके उस पर शहद लगाएं फिर कुछ मिनट मसाज करके गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें।

Advertisment

3.एलोवेरा का इस्तेमाल

त्वचा और बालों के लिए एलोवेरा बहुत बेनेफिशियल है। यह त्वचा को डीप हाइड्रेट करता है। इसके प्रॉपर इस्तेमाल से स्किन में ग्लो आता है। इसका इस्तेमाल कुछ इस तरह किया जा सकता है- एक चम्मच एलोवेरा जेल को शहद या दूध के साथ मिलाएं और फिर उस मिक्सचर से चेहरे की मसाज करें और 5-10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

4.हल्दी के लेप का इस्तेमाल

Advertisment

हल्दी त्वचा में नैचुरल ग्लो लाती है। हल्दी में पाए जाने वाला करक्यूमिन हल्दी को एक अच्छा एंटीऑक्सीडेंट बनाने का काम करता है। साथ ही हल्दी कोलेजन को भी बढ़ावा देती है जिसकी वजह से हमारी त्वचा हेल्थी रहती है और इसमें सलफेट फ्री रेडिकल्स को खत्म करके आपकी त्वचा डैमेज को कम करता है। आप हल्दी को क्लेनसेर टाइप में उसे कर सकती हैं।

5.दूध या मलाई का इस्तेमाल

Advertisment

अपने फेस पर दूध या मलाई लगाने का यह फायदा होता है की यह आपके फेस के मैल को और डेड स्किन को हटाता है और त्वचा एकदम साफ-सुथरी नजर आने लगती है और नेचुरल तरीके से ग्लो करती है। कच्चे दूध को सादा तरिके से  ही फेस पर कुछ देर रूई की हेल्प से लगाकर रख सकते है, और फिर चेहरे को सादे पानी से धो लें। अगर आप चाहते है तो दूध में कुछ मिलाकर भी लगाया जा सकते हैं।

Disclaimer: यह सार्वजनिक रूप से एकत्रित जानकारी है। यदि आपको किसी विशिष्ट सलाह की आवश्यकता है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श करें।

home remedies glowing skin एलोवेरा Home Remedies For Glowing Skin शहद दूध या मलाई
Advertisment