मध्यप्रदेश : माँ-बाप ने की 17 साल की लड़की की ऑनर किलिंग

author-image
Swati Bundela
New Update
मध्यप्रदेश के खरगोन (Khargone) ज़िले से एक ऑनर किलिंग (honour killing)
Advertisment
का मामला सामने आया है। यह बेहद ही शर्मनाक और भयावह है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मध्यप्रदेश के खरगोन ज़िले में एक 17 साल की लड़की की हत्या कर दी गई। और यह मामला ऑनर किलिंग का बताया जा रहा है। इस मामले के चलते पुलिस ने सोमवार को लड़की के माँ-बाप समेत तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। honour killing in MP news in hindi 

क्या है पूरा मामला ?

Advertisment

पुलिस के अनुसार, 17 मार्च को लड़की का पिता पुलिस स्टेशन में लड़की के गुमशुदा होने की शिकायत लेकर आया था। लड़की के पिता ने लड़की का अपहरण होने की भी बात कही थी। इंडिया टूडे में छपी खबर के अनुसार, पुलिस ने कहा - ''18 मार्च को लड़की की डेड बॉडी कुएँ में तैरती नज़र आई। यह कुआं लड़की के घर से कुछ ही दूरी पर है। लड़की की बॉडी मिलने के बाद, उसका पोस्ट मॉर्टम (post mortem) करवाया गया। पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, लड़की की मौत पानी में डूबने के कारण नहीं हुई है। और साथ ही, लड़की के गले में गला घोंटने के निशान भी हैं।''

इस मामले पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (Sub Divisional Officer of Police) मान सिंह ठाकुर (Man Singh Thakur) का कहना है कि लड़की के परिवार वालों के बयानों में गड़बड़ी लगने के कारण, उनसे पूछताछ की गई। और पूछताछ के दौरान परिवार ने यह स्वीकार लिया कि लड़की की हत्या उन्होंने ही की है। पुलिस ने आगे बताया कि परिवार वालों के मुताबिक उनकी लड़की, किसी लड़के के साथ रिलेशनशिप में थी। और परिवार उनके रिश्ते के खिलाफ था। जिसके चलते उन्होंने लड़की की हत्या की।
Advertisment

मामले में गिरफ्तार हुए पाँच लोग :


इस मामले में,
Advertisment
पुलिस ने सोमवार को लड़की की माँ रेखा वंश (Rekha Vansh) , लड़की के पिता राकेश वंश (Rakesh Vansh) , लड़की का 18 साल का भाई रोहित वंश (Rohit Vansh) , लड़की के रिश्तेदार पिंकी अंजले (Pinki Anjale) और महेश अंजले (Mahesh Anjale) को गिरफ्तार कर लिया है।

 
Advertisment


 
Advertisment

 
honour killing in MP news in hindi