Is Omicron Different From Corona? क्या ऑमिक्रॉन के लक्षण कोरोना वायरस से अलग है?

author-image
Swati Bundela
New Update


Omicron Different From Corona: ऑमिक्रॉन कोरोना का ही वैरिएंट है जो पूरी दुनिया में बहुत तेजी से फैल रहा है। इस नए वैरिएंट के बारे में दुनिया को बहुत कुछ जानना अभी बाकि है। रिसर्चर्स इससे बचने के लिए इलाज ढूँढ रहे है और इसपर रिसर्च लगतार जारी है। जो लोग ऑमिक्रॉन से संक्रमित हो चुके है उनमें माइल्ड और वाइड वैरिएटी के सिम्पटम्स देखने को मिले है। आईए जानते है ओमीक्रॉन के सिम्पटम्स के बारे में और वह कोरोना वायरस से कैसे अलग है?

Advertisment

ऑमिक्रॉन के लक्षण क्या हैं?

शुरआती दोर में ऑमिक्रॉन वैरिएंट के सिरदर्द, सोर थ्रोट, कोल्ड, नाक का बहना, चक्कर आना आदि लक्षण थे जो अब कोल्ड तक ही सीमित रह गए है। ऑमिक्रॉन से प्रभावित लोगों में सिर्फ कोल्ड, पेट में कीड़े व डाइीजेशन प्रॉब्लम जैसे सिम्पटम्स पाए गए है और साथ में यह गैस्ट्रोइंटेस्टिनल बीमारी से भी जोड़ा गया है। डाटा के अनुसार लोग गैस्ट्रोइंटेस्टिनल इशू से ज़्यादा प्रभावित है।

कोरोना से कैसे है अलग ऑमिक्रॉन?

कोरोना वायरस के संक्रमित लोग सूंघने और स्वाद की क्षमता खो देते है और उनकी सांस प्रणाली प्रभावित होती है पर ऑमिक्रॉन में रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन नहीं हुई और ना ही सूंघने और स्वाद में कोई बदलाव आया। कोरोना ने रेस्पिरेटरी ऑर्गन पर प्रभाव डाला और इसके वैरिएंट ओमीक्रॉन ने गैस्ट्रोइंटेस्टिनल को एफेक्ट किया।

क्यों है अलग?

ऑमिक्रॉन के अलग लक्षण होने के कई कारण हो सकते है। इनमें से एक कारण वैक्सीन भी हो सकता है। वैक्सीन 100% प्रोटेक्शन नहीं देता पर वायरस के प्रभाव को कम करने में सहायक हैं जिसकी वजह से ऑमिक्रॉन के माइल्ड सिम्प्टम की देखे गए है और दूसरा कारण यह भी हो सकता है पहले से ही लोग लौ इम्यून का शिकार है और ऑमिक्रॉन वैरिएंट उसपर ज़्यादा प्रभाव डालता है।

Advertisment

ऑमिक्रॉन से कोरोना

हालांकि ऑमिक्रॉन के माइल्ड सिम्प्टम है पर इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। आपकी लापरवाही से इसके लक्षण बढ़ सकते है। ऑमिक्रॉन कोरोना का ही म्यूटैंट है और इन्फेक्शन बढ़ने पर मांसपेशियों में दर्द और चक्कर आ सकते है पर ऑमिक्रॉन से कोविड हो सकता है, कहना मुश्किल है।


सेहत