Advertisment

कैसे करे बच्चो के भविष्य और पढाई की फाइनेंशल प्लानिंग ? जानिए 7 जरुरी टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1 बच्चो के लिए फाइनेंशल प्लांनिग करते वक़्त ध्यान रखे:


एजुकेशन से सम्बंधित खर्चे दिनोदिन बहुत उचे रेट के साथ तेजी से बढ़ते जा रहे हैं | इसीलिए बच्चों की पढ़ाई के लिए सही समय पर बचत कर निवेश शुरू कर देना चाहिए। एजुकेशन के लिए आपने जिन विकल्पों (Option ) में निवेश ( Investment )किया है उनसे उस पर मिलने वाला रिटर्न महंगाई के अनुकूल होना चाहिए |
Advertisment

2 भविष्य में कितने फंड की जरूरत होगी अनुमान लगाए:





आंकडों के अनुसार एजुकेशन की महंगाई दर 10 से 12 फीसदी सालाना हैं । इसके अनुसार आने वाले सालों में अगर औसतन 6 फीसदी प्रति वर्ष की दर से बढ़ता है तो 15  से 16 साल बाद जिस इंजिनियरिंग कोर्स की फीस आज 6 लाख रुपए है वही 15 लाख रुपये तक हो जायेगी |

3 फण्ड को बेहतर तरीके से करे मैनेज:


अपने फंड्स को बेहतर तरीके से बच्चो की जरूरत के हिसाब से मैनेज करे | बच्चे की पढाई के खर्च का निवेश तीन हिस्सों में बाँट ले | छोटी अवधि, मध्यम अवधि और लंबी अवधि |इन तीनों में नियमित रूप से पैसे डालें |

 4 म्यूचुअल फंड्स के द्वरा आप एक लंबी अवधी में अच्छा फण्ड जूटा सकते हैं :


दो से चार म्युचुअल फंड स्कीम में एसआईपी (Systematic Investment Plan) शुरु कर सकते  हैं | इसमें लार्ज और मिड कैप फंड्स भी हों तो बहुत अच्छा   हैं | इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम में निवेश करने से बच्चे का भविष्य सुरक्षित होगा और साथ ही टैक्स की भी बचत होगी।

और पढ़िए : अपने बच्चे के पैशन को कैसे पहचाने? जानिए ये 6 टिप्स

5.चाइल्ड यूलिप प्लान:


बच्चों की पढ़ाई के खर्चों को पूरा करने के लिए आप चाइल्ड यूलिप प्लान का भी चयन कर सकते  हैं । इसके वेवर प्रीमियम फीचर की सहायता से बच्चे को मनचाही उम्र में पैसे मिल जाते हैं।

6.पब्लिक प्रोविडेंट फंड:


आप बच्चे के नाम से पब्लिक प्रोविडेंट फंड का भी चुनाव कर सकते  हैं । पीपीएफ (public provident fund) 15 वर्षों की स्कीम होती है   बच्चे की जरूरत के अनुसार एकाउंट के  6 साल के बाद कुछ राशि आप निकाल सकतें  हैं । बच्चे की पढ़ाई पर होने वाले खर्च का पहले से अनुमान लगाकर उसके लिए सही प्लानिंग करना एक समझदारी भरा निर्णय होता  हैं ।

7.सुरक्षित भविष्य उतना ही जरूरी जितना वर्तमान:



Advertisment

अपने बच्चे के भविष्य की सुरक्षा करना भी उतना ही जरूरी  हैं , जितना उसके वर्तमान का ख्याल रखना। अपने बच्चे का संपन्न व उज्जवल जीवन सुनिश्चित करने के लिए आपको पहले से ही एक casual योजना बनाकर रखनी चाहिए। क्योंकि बच्चों के लिए निवेश माता-पिता के लिए सदैव से एक चुनौती  हैं । हालांकि, आज के माता-पिता अवसरों एवं माध्यमों के बारे में ज्यादा जागरुक हैं। आजकल के पेरेंट्स पैरेंटिंग के पारंपरिक तरीकों को बदल रहे हैं। यह एक बेहतर संकेत  हैं ।

इस आर्टिकल में हमने जाना कि कैसे करे बच्चो के भविष्य और पढाई की फाइनेंशल प्लानिंग ।
Advertisment


और पढ़िए :5 बातें जो आपको बुरे माता पिता बनाती हैं
parenting कैसे करे बच्चो के भविष्य और पढाई की फाइनेंशल प्लानिंग
Advertisment