बिजी लाइफस्टाइल में फैमिली को टाइम कैसे दें ?

author-image
Swati Bundela
New Update

वीकेंड जरूर बनाएं -


वीकेंड पर बच्चों के साथ बाहर घूमने जाएं । इसके अलावा अगर आपके बच्चे बाहर कम जाते हैं तो उन्हें शहर की फेमस जगह दिखाने ले जाएं। उनको म्यूसियम या शॉपिंग पर ले जाएं। कोशिश करें की ऐसी जगह ले जाएं जो बच्चे को पसंद आये और वो एन्जॉय कर पाएं।

पिकनिक पर जाएं -


हर बच्चे को पिकनिक का बहुत शौंक होता है। इस के लिए आप साथ में बहुत सारा खाना और कुछ खेल खेलने के लिए सामान ले जाएं और किसी अच्छे पार्क में नेचर के बीच अपना दिन बिताएं।

अगर आपको कहीं बाहर नहीं जाना है और आपके पास थोड़ा सा ही टाइम है तो आप गार्डनिंग या फिर कुकिंग कर सकते हैं -

पेड़ पौधों की देखभाल


अगर आप फैमिली टाइम घर पर ही बिताना चाहते हैं और कहीं बाहर नहीं जाना चाहते हैं तो आप अपने बच्चों के साथ मिल कर घर पर गार्डनिंग भी कर सकतें हैं। पेड़ पौधों में खाद पानी दें और गमलों की साफ़ सफाई करें। इस से बच्चे भी खुश रहेंगे और आप अच्छा टाइम निकल जायेगा।

खाना बनाएं


आप अपने बच्चों के साथ मिलकर उनका मनपसंद खाना भी बना सकते हैं। ऐसा करने से आपका खाना भी बन जाएगा और आपके बच्चे भी खेल खेल में खाना बनाना सीख जाएंगे । ध्यान रखें की आप कुछ हेल्थी के बारे में ना सोचें और जो बच्चों को पसंद है वो बनाएं जैसे कि पिज़्ज़ा, बर्गर, आइस- क्रीम और चाट चटोनियाई । इसके बाद बच्चों के साथ डांस करें और फैमिली के सभी बड़े सदस्य चाची चाचा ताऊ ताई को बुलाएं।

पेरेंटिंग