Advertisment

अपनी फ्रेंडशिप को स्ट्रांग और लॉन्ग लास्टिंग कैसे बनाएं ?

author-image
Swati Bundela
New Update
दोस्ती हमारी ज़िन्दगी का सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है। हमारा यह रिश्ता इसलिए भी इतना खूबसूरत होता है क्योंकि हम हमारे दोस्त खुद चुनते हैं। दुनिया के लगभग सारे रिश्ते हम पर थोपे जाते हैं भले ही हम उन्हें पसंद करें या न करें हमें उन्हें ज़िन्दगी भर निभाना पड़ता है लेकिन दोस्ती का रिश्ता हम खुद बनाते हैं। सच्चे और अच्छे दोस्त मिलना भी बहुत किस्मत की बात होती है। सच्चे और अच्छे वही होते है जो मुसीबत के समय अपने दोस्त की मदद करते हैं। हम आप से ऐसे कुछ तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे कि आप अपनी फ्रेंडशिप को स्ट्रांग और लोंग लास्टिंग बना सकते हैं -
Advertisment


1) अपने फ्रेंड्स को समय दें



समय देने से हम अपने हर रिश्ते को और मज़बूत बना सकते हैं लेकिन समय न देने से अच्छे से अच्छे रिश्ते भी ख़राब हो जाते हैं। हम सभी अपने कामों में बहुत बिजी रहते हैं जिस कारण हम अपने दोस्तों को समय नहीं दे पाते हैं। हमें अपने टाइम को अच्छे से मैनेज कर के अपने दोस्तों के लिए टाइम निकलना चाहिए।
Advertisment


2) अपने दोस्त का कभी दिल न दुखाएं



कभी गलती से भी ऐसा कोई काम जिस से आपके दोस्त का दिल दुखे। अगर किसी कारण से आपने अपने दोस्त का दिल दुखाया है तो उस से माफ़ी मांगने में बिलकुल भी देरी न करें इस से रिश्तो में दूरियां पैदा हो सकती हैं।
Advertisment


3) उनकी बातों को इम्पोर्टेंस दें



कई बार ऐसा होता है कि हम मज़ाक में अपने दोस्तों की बातों को मज़ाक में दबा देते हैं। हमे ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए ऐसा बार बार करने से हमारी फ्रेंडशिप में दरार आ सकती है।
Advertisment


4) उन्हें सरप्राइज दें



अपने
Advertisment
फ्रेंड्स के बर्थडे को हमेशा याद रखें और उन के बर्थडे पर उनके लिए सरप्राइज प्लान करें और उन्हें गिफ्ट देना ना बी भूलें। सरप्राइज और गिफ्ट देने से आप उन्हें यह बताते हैं कि वो आपके लिए कितने इम्पोर्टेन्ट हैं।

5) उन्हें इग्नोर न करें

Advertisment


कई बार ऐसा होता है कि हमारा मित्र हमसे कोई बहुत जरुरी बात शेयर करना चाहता है लेकिन हम उसकी बातों को मामुली समझकर उसकी बातों को इग्नोर करने लगते हैं। हमें कभी भूलकर भी ऐसा नहीं करना चाहिए , ऐसा करने से हमारे फ्रेंड को ऐसा लगेगा कि वो हमारे लिए इम्पोर्टेन्ट नहीं है।



दोस्ती में ऐसे तो कोई तौर तरीके नहीं होते है बस हमें इसे बस दिल से निभाना होता है। जब भी आपका दोस्त किसी मुसीबत में फसा हो तो उसके बुलाने का इंतज़ार न करें, आगे रह कर हमेशा उनकी मदद करें।
रिलेशनशिप फ्रेंडशिप को स्ट्रांग
Advertisment