Advertisment

Are You Ready For Marriage? क्या आप शादी के लिए तैयार हैं? इन बातों को ध्यान में रखकर करें फैसला

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

शादी की बात आती है तो हिचकिचाहट महसूस होती है। मन में कई सवाल उमड़ पड़ते है जैसे कि क्या आप तैयार है? क्या आप शादी को अच्छे से निभा पाएंगे? आदि, तो आईए जानते है शादी की बात आने पर किन बातों पर ध्यान दे जो आपको बताएं आप तैयार है।

Are You Ready For Marriage? 


Advertisment

1. आप सपोर्ट ढूँढ रहे हैं

व्यक्ति के जीवन में ऐसा पल आता है जब उसे दोस्त व परिवार से ज़्यादा किसी और के सपोर्ट की तलाश है। वह किसी बाहरी व्यक्ति से प्यार, कंफर्ट, क्लोजनेस की उम्मीद कर रहा होता है। अगर आप भी ऐसे परमानेंट रिश्ते की कमी को महसूस कर रहे है तो आप शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार है।

2. पार्टनर को लेकर श्योर हैं

Advertisment

लव हो या अर्रेंज अगर आप अपने पार्टनर को लेकर कोई भी दुविधा में नहीं है, आप उनके साथ जीवन बिताने के ख्याल से डर, संकोच, डाउट महसूस नहीं कर रहे तो समझ लीजिए आप शादी को निभा सकते है। जब तक आप पार्टनर को लेकर श्योर न हो तब तक आप शादी के लिए तैयार नहीं है।

3. नए रिश्तो में कम्फर्टेबल हैं

शादी सिर्फ लड़का और लड़की के बीच में नहीं होती, दो परिवार और कई नए रिश्ते भी साथ में आपकी झोली में आते है और साथ में उन्हें निभाने की ज़िम्मेदारी भी आती है। अगर आप उन नए रिश्तों को निभाने के लिए तैयार है, उनकी ज़िम्मेदारी लें सकते है तभी शादी के लिए हां करें।

Advertisment

4. एक बार विचार अवश्य करें

अक्सर घर वाले शादी के लिए दबाव बनाते है, सोसाइटी के बने नियम जैसे कि जल्दी शादी, बच्चे की इच्छा व्यक्ति पर दबाव बना देती है। जब शादी की बात चले तो खुद के विचारों, इमोशंस को समझे कि आप किसी बात के दबाव में आकर हां तो नहीं कर रहे, आप शादी से खुश है या माँ-बाप की ख़ुशी में खुश है।

5. मन में ख़ुशी के भाव उमड़े

Advertisment

शादी किसी को पूर्ण नहीं करती, बिना शादी के आप खुश रह सकते है, बच्चे की चाहत भी पूरी कर सकते है। जब आप शादी को ज़िंदगी के महत्वपूर्ण हिस्सा ना समझकर उसे बस सुहाना सफर सोचकर एन्जॉय करने को सोचे तो आप शादी के लिए सज्ज है।


रिलेशनशिप
Advertisment