Advertisment

गर्मी में धुप की वजह से होने वाले सर दर्द से कैसे बचें ?

author-image
Swati Bundela
New Update
धुप में सर दर्द – गर्मियों में धूप बोहोत तेज़ चुभती है। और जब भी हम बाहर जाते हैं तो हमारा धुप की वजह से सर दर्द होने लगता है। धुप की वजह से हीट स्ट्रोक भी होता है कुछ लोगों को। और जिस तरह तनाव भरी लाइफस्टाइल आजकल लोग जी रहे हैं, उसमे सर दर्द बहुत आम बात है। हर दूसरे व्यक्ति को सर दर्द , माइग्रेन जैसी समस्याएं होने लगी हैं। पर चिंता न करें हर बार आपको दवाई खाने की ज़रूरत नहीं है। कुछ घरेलु नुस्खे अपना कर आप बिना दवाई के भी अपना सर दर्द ठीक कर सकती हैं।

Advertisment


धुप में सर दर्द ठीक करने के 5 उपाए –

Advertisment

1 ) कैप और चश्मे का उपयोग करें -



जब भी आप तेज़ धुप में बाहर जाएं तब कैप और चश्मा ज़रूर लेकर जाएं। कैप से आपका सर ढका रहता है और सीधा धुप नहीं लगती आपके माथे पर, और चश्मे से आपकी आँखों में धुप नहीं लगेगी , कई बार आँख में तेज़ धुप
Advertisment


की वजह से भी सर दर्द होता है।

2 ) भूखे पेट न रहें –

Advertisment


अक्सर जब हमारा सर दुखता है तब हमें कुछ खाने का मन नहीं करता। लेकिन फिर भी हमें थोड़ा खा लेना चाहिए। क्यूंकि अगर हम भूखे पेट रहते हैं तो हमारा सर और ज्यादा तेज़ दुखने लगता है। इसलिए आप कुछ न कुछ खाते रहिये।

3 ) ठंडी पट्टी रखें सर पर –

Advertisment


सर पर सफ़ेद सूती कपडे की ठंडी पट्टी रखने से शरीर से गर्मी बाहर चली जाती है। और शरीर में ठंडक पहुँचती है। और जब हमारा शरीर और दिमाग ठंडा हो जाता है तब सर दर्द भी कम हो जाता है।

4 ) खुद को हाइड्रेट रखें –

Advertisment


गर्मियों में अक्सर डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है। डिहाइड्रेशन की वजह से भी हमारा सर दुखने लगता है। इसलिए कुछ न कुछ पीते रहें जैसे निम्बू पानी , कोई जूस , नारियल पानी आदि।

Advertisment

5 ) भोजन को रखे संतुलन-



गर्मियों में हमारी पाचक शक्ति थोड़ी कामज़ोर हो जाती है। इसलिए जयदा मिर्च मसाले का खाना खाने से शरीर में गैस या एसिडिटी होती है जिसकी वजह से सर दर्द होने लगता है।

6 ) अदरक- तुलसी वाली चाय-



सर दर्द में अक्सर सुना होगा की अदरक वाली चाय पीने से ठीक हो जाता है लेकिन अगर आप इसमें तुलसी और लॉन्ग भी मिला लेंगे तो यह बहुत जल्दी असर करता है। अदरक और लॉन्ग की एरोमा से हमें अच्छा महसूस होता है। और सर दर्द गायब हो जाता है।
सेहत
Advertisment