ज्यादा धूप में घूमने से या सूरज के रोशनी से शरीर पर टैन होता है। जिसके वजह से शरीर पर काला पन दिखता है और स्किन एक जैसी नही दिखती। तो ऐसा क्या करे जिस से टैनिंग काम करे।
स्किन पर हुए सन टेन को कैसे मिटाए (Tips To Remove Sun Tan From Skin)
•सन टैन को मिटाने के लिए नींबू का रस स्किन पर लगाए। नींबू में एंटीऑक्सीडेंट होता है जो टैन हटाने में मदद करता है।
•दही और टमाटर का का पैक बनाकर स्किन पर लगाए इससे धीरे धीरे टैन कम होता है। ये पैक बनाकर स्किन पर कुछ देर लगाकर रखे और सुख जाने पर धो ले, ऐसा हफ्ते में दो बार करे ।
•कॉफी में थोड़ी शक्कर मिलाए और उससे टैन हुई जगह पर स्क्रब करे। इससे टैन कितना भी ज्यादा हो कम हो जाएगा। स्किन को स्क्रब धीरे धीरे करे इससे स्किन सॉफ्ट भी होगी और टैन भी हट जाएगा।
• केले में शहद मिलाएं और उससे मसाज करे । केले से स्किन ब्लीच होती है और टैन कम होता है।
• हल्दी और बेसन ये सबसे आम तारिका है टैन मिटाने का। बेसन में थोड़ी हल्दी मिलाए, उसमे दही डालकर पैक बनाए। पैक को चेहरे पर या जिस जगह सन टैन हुआ है वहा लगाए और सूखने पर धो ले।
• खीरे मे एंटीऑक्सीडेंट होता है जो स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। खीरे के रस में गुलाब जल मिलाए और कॉटन बॉल से टैनिंग वाली जगह लगाए ,इसे कुछ देर तक स्किन पर वैसे ही रहने दे और फिर धो ले। इससे टैन लाइट होगा और स्किन कोमल हो जाएगी।
• मुलतानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पैक बनाए और स्किन पर लगाए। इससे स्किन को ठंडक मिलेगी और टैनिंग कम होगी।
• पानी गरम करे उसमे नींबू का रस डाले फिर उसकी स्टीम ले, इससे स्कीन से काला पन दूर होता है और टैन कम होता है।
Disclaimer: यह सार्वजनिक रूप से एकत्रित जानकारी है। यदि आपको किसी विशिष्ट सलाह की आवश्यकता है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श करें।