Advertisment

How To Save Broken Relationship? टूटते हुए रिश्ते की कैसे संभालें?

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

 Save Broken Relationship: नए रिश्ते में चार्म, अट्रैक्शन, प्यार की कमी नहीं होती। एक दूसरे की तरफ आकर्षण, ज़्यादा से ज़्यादा समय साथ बीताने को विवश करता है और लगता है थोड़ी देर और साथ रह लेते है पर जैसे-जैसे समय बीतता जाता है किसी रिलेशनशिप में वो चार्म कायम रहता है और किसी में कम होने लगता है ऐसे में जानिए कुछ टिप्स जो आपके रिश्ते को रिफ्रेश करने में मदद करेगी।

How To Save Broken Relationship?


Advertisment

1. सरप्राइज प्लान करें

अगर आप का रिश्ता स्पार्क खोने की वजह से टूट रहा है तो रिश्ते में वहीं उत्साह लाने के लिए आप अपने पार्टनर के लिए सरप्राइज प्लान कर सकते है, छोटे-छोटे गिफ्ट दे सकते है, हैंड रिटन नोट्स, स्लीप ओवर प्लान करना या डिनर साथ करना आदि विकल्प टॉय कर सकते है।

2. ट्रिप प्लान करना

Advertisment

वर्क लाइफ में सब इतना बिजी हो गए है कि पार्टनर्स एक-दूसरे को टाइम नहीं दे पाते। ऐसे में ट्रिप प्लान करने से आप एक दूसरे के साथ समय भी बिता पाएंगे और क्लोज भी आएंगे। नई जगह पर फन, दोनों का मूड रिफ्रेश करेगा और मुश्किल दोर से गुजर रहे रिलेशनशिप को नई उम्मीदों और खुशियों से भर देगा।

3. मिसअंडरस्टैंडिंग सुलझाए

रिलेशनशिप में बहस, नोक-झोक, लड़ाई झगड़ा होता रहता है पर उसे सुलझाना भी ज़रूरी है वरना वह रिश्ते में गाँठ बांध देता है जिसे सुलझाना ना-मुमकिन सा हो जाता है। जब भी लड़ाई-झगड़ा या बहस हो उसे तुरंत सुलझाए और फिर आगे बढ़े। जिस बात से पार्टनर अभी भी गुस्सा है माफ़ी मांगकर और एक दूसरे के ओपिनियन को समझकर बात खत्म करें।

Advertisment

4. शिकायत न करें

रिश्ते में झगड़े बढ़ने लगते है तो अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए व्यक्ति बात-बात पर कम्प्लेन करता है जिससे रिश्ते में और भी कड़वाहट आने लगती है रिश्ता टूटने की कगार पर पहुँचने लगता है। अगर रिश्ते को बचाना चाहते है तो कम्प्लेन करना छोड़ दे। यह रिश्ते में चिड़चिड़ापन को खत्म करेगा और रिश्ते को एक और मौका देगा।

5. कॉम्पलिमेंट दें

Advertisment

रिलेशनशिप पुराना हो या नया एक दूसरे की तारीफ करना ना छोड़े ।"आज आप बहुत सुंदर लग रहे है", "यह रंग आप पर बहुत अच्छा लगता है", "मिसिंग यू", "लव यू" आदि कमेंट अवश्य करें। अपनी तारीफ सुनकर हर कोई प्रसन्न होता है और कॉम्पलिमेंट देने वाले की तरफ आकर्षित भी होता है।


रिलेशनशिप
Advertisment