New Update
रिलेशनशिप को लम्बे समय तक संभालना आज न सिर्फ युवाओं के लिए सभी के लिए एक मुश्किल टास्क बनता जा रहा है। रिलेशनशिप इस दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज है पर आज के तनावपूर्ण समय में हम सभी ने मिल के रिलेशनशिप को एक मुसीबत बना रखा है। रिलेशनशिप बिजली के उन तारों की तरह हैं जो अगर सही जुड़े तो ज़िन्दगी खुशनुमा हो जाती है वरना अगर सही नहीं जुड़े ज़िन्दगी भर ब्लास्ट ही होते रहते है। रिलेशनशिप एक पौधे की तरह होती है जिसे प्यार और केयर से बड़ाया जाता है। रिलेशनशिप को बस थोड़ी केयर और अपनेपन के भाव से संवारा जा सकता है। कुछ चीज़ों की आज हम बात करेंगे जिन पर ध्यान देकर आप अपनी रिलेशनशिप को बेहतर बना सके है :-
आज की इस भागदौड़ बड़ी दुनिया में हम अपनी ज़िन्दगी के सबसे जरुरी को समय देना ही भूल जाते है। इससे रिलेशनशिप पर बहुत गलत प्रभाव पड़ता है। अपने समय का एक टाइमटेबल बना लें इससे आप अपने पार्टनर को भी रोज़ बराबर से समय दे पाएंगे। साथ में समय बिताने से आपको पार्टनर को यह पता चल जाता है कि आप उनकी कितनी परवाह करते है और यह ही नहीं साथ में समय बिताने से आप दोनों के बीच की बहुत सारी समस्याएं अपने आप ही ख़त्म हो जाएगी।
हम सभी को वो लोग बहुत अच्छे लगते है व ज्यादा पसंद आते हैं जो हमारी रिस्पेक्ट करते है। इंसान को सबसे ज्यादा प्यारी उसकी इज्जत ही होती है अपने पार्टनर को कभी भी किसी के सामने जलील न करें और ना ही उनकी बातों का दूसरों के सामने उनका ज्यादा मज़ाक न बनाएं , इससे उन्हें अंदर ही अंदर बुरा लग सकता है जो की आपकी रिलेशनशिप के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं रहेगा।
अगर आप अपने पार्टनर से बाते छुपाते हैं तो संभल जाइए क्योंकि रिलेशनशिप को बिगड़ने में बाते छुपाने बहुत बड़ी परेशानी बन सकता है । बाते छुपाने से आपके पार्टनर को ऐसा लगेगा की आप उन पर भरोसा नहीं करते हैं इसलिए आप उनसे वो बाते छुपा रहे हैं। अगर आप उनसे अपनी सारी बाते शेयर करते हैं तो इससे आपकी रिलेशनशिप को नयी मज़बूती मिलती है।
बर्थडे और अंनिवर्सरी के अलावा भी अपने पार्टनर को सरप्राइज गिफ्ट हमें दे देना चाहिए। गिफ्ट देना उन्हें यह बताने का एक अच्छा तरीका है कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। गिफ्ट के साथ साथ उनके लिए एक सरप्राइज डिनर पर भी उनकी पसंदीदा जगह पर प्लान करें ।
आज के समय में हम सभी को अपनी आज़ादी बहुत पसंद है, हम मेसे किसी को भी यह पसंद नहीं है कि कोई हम पर बंदिशें लगाए । अपने पार्टनर की हमेशा केयर करें, उन्हें स्पेशल फील कराएं, उन्हें यह बताएं कि वो आपके लिए कितने इम्पोर्टेन्ट हैं। अगर आप कोई बंदिशें लगा भी रहे हैं तो उन्हें समझाएं कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं।
यही सब छोटी छोटी बाते हैं जिन पर अगर हम ध्यान दें तो हम अपनी रिलेशनशिप को और मज़बूत बना सकते है। रिलेशनशिप में छोटे छोटे एफर्ट डालने से भी बहुत फर्क पड़ता है।
1) साथ समय बिताएं
आज की इस भागदौड़ बड़ी दुनिया में हम अपनी ज़िन्दगी के सबसे जरुरी को समय देना ही भूल जाते है। इससे रिलेशनशिप पर बहुत गलत प्रभाव पड़ता है। अपने समय का एक टाइमटेबल बना लें इससे आप अपने पार्टनर को भी रोज़ बराबर से समय दे पाएंगे। साथ में समय बिताने से आपको पार्टनर को यह पता चल जाता है कि आप उनकी कितनी परवाह करते है और यह ही नहीं साथ में समय बिताने से आप दोनों के बीच की बहुत सारी समस्याएं अपने आप ही ख़त्म हो जाएगी।
2) अपने पार्टनर की रिस्पेक्ट करें
हम सभी को वो लोग बहुत अच्छे लगते है व ज्यादा पसंद आते हैं जो हमारी रिस्पेक्ट करते है। इंसान को सबसे ज्यादा प्यारी उसकी इज्जत ही होती है अपने पार्टनर को कभी भी किसी के सामने जलील न करें और ना ही उनकी बातों का दूसरों के सामने उनका ज्यादा मज़ाक न बनाएं , इससे उन्हें अंदर ही अंदर बुरा लग सकता है जो की आपकी रिलेशनशिप के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं रहेगा।
3) बाते न छुपाएं
अगर आप अपने पार्टनर से बाते छुपाते हैं तो संभल जाइए क्योंकि रिलेशनशिप को बिगड़ने में बाते छुपाने बहुत बड़ी परेशानी बन सकता है । बाते छुपाने से आपके पार्टनर को ऐसा लगेगा की आप उन पर भरोसा नहीं करते हैं इसलिए आप उनसे वो बाते छुपा रहे हैं। अगर आप उनसे अपनी सारी बाते शेयर करते हैं तो इससे आपकी रिलेशनशिप को नयी मज़बूती मिलती है।
4) गिफ्ट दें
बर्थडे और अंनिवर्सरी के अलावा भी अपने पार्टनर को सरप्राइज गिफ्ट हमें दे देना चाहिए। गिफ्ट देना उन्हें यह बताने का एक अच्छा तरीका है कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। गिफ्ट के साथ साथ उनके लिए एक सरप्राइज डिनर पर भी उनकी पसंदीदा जगह पर प्लान करें ।
5) बंदिशें न लगाएं
आज के समय में हम सभी को अपनी आज़ादी बहुत पसंद है, हम मेसे किसी को भी यह पसंद नहीं है कि कोई हम पर बंदिशें लगाए । अपने पार्टनर की हमेशा केयर करें, उन्हें स्पेशल फील कराएं, उन्हें यह बताएं कि वो आपके लिए कितने इम्पोर्टेन्ट हैं। अगर आप कोई बंदिशें लगा भी रहे हैं तो उन्हें समझाएं कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं।
यही सब छोटी छोटी बाते हैं जिन पर अगर हम ध्यान दें तो हम अपनी रिलेशनशिप को और मज़बूत बना सकते है। रिलेशनशिप में छोटे छोटे एफर्ट डालने से भी बहुत फर्क पड़ता है।