New Update
पढ़िये अगर आप सिंगल हैं तो वैलेनटाइन डे पर क्या करें -
1. Singles-only डिनर पार्टी प्लान कीजिये
ये आपके सिंगल स्टेटस को सेलिब्रेट करने का बेहतरीन तरीका है। सेलिब्रेशन का हक सिर्फ़ कपल्स को नहीं है इसलिए आप ख़ुद के साथ अपना रिश्ता नर्चर करिये। अपने सभी सिंगल साथियों को डिनर के लिए बुलाइये, गेम्स खेलिए, पार्टी कीजिये। पार्टी को मज़ेदार बनाने के लिए आप कोई ड्रेस कोड भी रख सकते हैं। इससे आप अपने साथ-साथ उन लोगों का दिन भी ख़ास बना सकेंगे जो अपने सिंगल होने पर पछता रहे थे। आपको ये भी एहसास होगा कि आप दुनिया में अकेले नहीं हैं, आपके जैसे और लोग हैं इसलिए परेशान होने की ज़रूरत नहीं है।
2. ख़ुद को ट्रीट दीजिए
अगर आप घर से बाहर निकल कर इंजॉय करना चाहती हैं तो अपने पसंदीदा कैफ़े जाकर खाने का आनंद लीजिये या अपना फेवरेट स्ट्रीट फ़ूड खाइये। इसके अलावा आप एक नया हेयर कट, स्पा या मैनिक्योर करवा सकती हैं। कुछ डिफरेंट करने का मन हो तो कोई अनाथ आश्रम या वृद्धाश्रम विज़िट कर सकते हैं, ये आपके लिए बिल्कुल नया और अच्छा एक्सपीरिएंस साबित हो सकता है।
अगर आपको अकेले घर से बाहर जाने का मन नहीं है तो घर पर ही अपना फेवरेट मील कुक करिये या ऑर्डर कर लीजिये और आराम से बैठ कर टीवी के साथ इंजॉय करिये।
3. परिवार के साथ घूमने जाइये
वैलेनटाइन को परिवार के लिए स्पेशल बनाइए। अपने माता-पिता या भाई-बहन के साथ घूमने निकल जाइये। घूमने के लिए आप किसी मॉन्युमेंट भी जा सकते हैं और हिल स्टेशन भी, जो भी आपको सूट करे। अगर आपको घूमना बहुत पसन्द नहीं है तो माँ के साथ शॉपिंग करने निकल जाइये। मार्केट एक्सप्लोर कीजिये, ये आपको ज़रूर पसंद आएगा।
4. दोस्तों के यहाँ स्टे करिए
दोस्त आस-पास रहते हों तो कोई भी दिन ख़ास बनाया जा सकता है। दोस्तों के साथ मिलकर साथ रहने का प्लान बनाइये। जो भी दोस्त सबसे पास रहता/रहती हो और जिसकी फ़ैमिली अन्नोयिंग ना हो उसी के घर जाइये। साथ में तैयार होइए, फोटोज़ क्लिक कीजिये, खाना बनाइये, डांस करिये, मूवी देखिये और गप शप कीजिये, आपका दिन कमाल गुज़रेगा।
5. अपने घर को रीअरेंज करिये
अगर आप कई दिनों से अपने घर की साफ़-सफ़ाई करने का मन बना रहे हैं तो वैलेनटाइन डे पर अपने घर को रीअरेंज करने का शेड्यूल बनाइए। अपने घर का हुलिया चेंज करिए, उसे सजाइये, वैसा बनाइये जैसा ड्रीम हाउस आप हमेशा से चाहती थीं। इससे आपका काम भी हो जाएगा, घर डेकोरेट हो जाएगा और वैलेनटाइन पर कुछ नहीं कर पाने का दुख भी नहीं रहेगा।
6. सिंगल दोस्तों को गिफ़्ट भेजिये
यदि आप एक ऐसे इंसान हैं जिसे दूसरों के लिए कुछ करके खुशी मिलती है तो आपके लिए बेस्ट यही होगा कि अपने सिंगल दोस्तों के चहरे पर स्माइल लाने के लिए उन्हें अपने बजट के अनुसार गिफ्ट्स भेजें। अगर आपको गिफ्ट्स एक्सपेंसिव लगते हैं तो कोई हैंडमेड गिफ्ट या कार्ड बना कर दे सकते हैं। इन गिफ्ट्स पर कोई अच्छा सा मैसेज ज़रूर लिखें।
7. नई किताब पढ़िये
अगर आप एक बुक लवर हैं तो अपना दिन किताब पढ़ने में ही बिताइए। आपको जो भी जेनर पसंद है, उसकी एक नई किताब खरिदिये ताकि ज़्यादा इंटरेस्ट आ सके। आपका समय कब निकल जाएगा, आपको पता भी नहीं चलेगा। इस तरह से आप वैलेनटाइन भी प्रोडक्टिव बना सकेंगे।
ये थे singles ke liye valentine celebrate karne ke tareeke.