New Update
फिल्म में दिखाया गया है एक बहु से क्या एक्सपेक्ट किया जाता है
फिल्म में कई ऐसे सीन्स हैं जहाँ ईला अरुण एक सास की किरदार में अपनी बहु (विद्या बालन) के सामने अपने एक्सपेक्टेशंस रखती हुई नज़र आती हैं। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए ईला ने बताया की उनके हिसाब से ये एक कंज़र्वेटिव सास का रोल नहीं था पर वो इस बात को भी अच्छे से समझती हैं की क्यों आज के जनरेशन को इससे प्रॉब्लम हो सकती है। उन्होंने ये भी बताया की उनके किरदार का बेहेवियर एक रियल-वर्ल्ड सास की तरह है जो अपनी अपने बेटे को अपनी प्रायोरिटी रखना चाहती है जो की एक्चुअल दुनिया की कहानी है।
फिल्म के एक सीन के बारे में बताई कई बातें
शेरनी फिल्म में एक सीन ऐसा भी है जहाँ मुख्य किरदार को उसकी सास ढंग से तैयार होकर एक डिनर में चलने के लिए कहती है। ये सीन इस बात का भली-भांति प्रमाण है की एक बहु से आज भी क्या एक्सपेक्ट किया जाता है। इस सीन के बारे में बात करते हुए ईला ने बताया उनको ये सोच कर बहुत दुःख होता है की आज भी मदर्स अपने बेटे और बहु में फर्क करती हैं और 90 प्रतिशत छोटे शहरों में ऐसा ही होता है।
रियल-लाइफ भेदभाव के बारे में बताया
उन्होंने ये भी बताया की आज भी एक माँ और सास में उतना ही अंतर है जितना की एक बेटे और बहु में। इस बारे में आगे बात करते हुए उन्होंने बताया की एक माँ सब्मिसिव होती है लेकिन एक सास ओवरपॉवरिंग हो जाती है। उन्हें आज भी इस बात से दुःख होता है की मदर्स "मेरा बेटा" बोलते हुए थकी नहीं हैं।
फिल्म इंडस्ट्री के सेक्सिस्म अप्प्रोच के बारे में भी बताया
ईला अरुण ने फिल्म इंडस्ट्री के सेक्सिस्म अप्प्रोच्च के बारे में बात करते हुए बताया की उनका मानना है की एक उम्र के बाद यहाँ महिलाओं को काम मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है अपनी को-स्टार विद्या बालन की तारीफ करते हुए उन्होएँ कहा की की वो फिल्म सेलेक्ट करने के मामले में बहुत इंटेलीजेंट हैं और इसलिए उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट भी मिलती है। वो एक रियल-लाइफ शेरनी हैं क्योंकि उन्हें किसी भी तरह के चुनौतीपूर्ण रोल अक्सेप्टकार्ने में कोई परेशानी नहीं होती है।