Advertisment

Court Marriage Tips : कोर्ट मैरिज से जुड़ी जरूरी बातें

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Court Marriage Tips : अगर आप सोच रहे है कोर्ट मैरिज करने के बारे में, तो जान ले ये कोर्ट मैरिज से जुड़ी 4 जरूरी बातें। 

भारतीय माता-पिता के लिए अपने बच्चों के विवाह को लेकर काफी सपने और अपेक्षाएं होती है। और अगर भूल कर भी बच्चा ये बोल दे की वो कोर्ट मैरिज करेगी या करेगा तो जैसे कि कोई बढ़ा अपराध कर दिया हो। आज भी कोर्ट मैरिज का नाम सुनते ही हमारे मन में भाग कर शादी का ख्याल आ जाता है। जब हम अपने माता पिता को बताते है कि उस व्यक्ति ने कोर्ट मैरेज कर ली या जब हम बोलते है कि मैं कोर्ट मैरिज करूंगी या करूंगा तो एक ही बात सुनने को मिलती है क्यों भाग कर शादी कर रहे हो क्या?

कोर्ट मैरिज से जुड़ी 4 जरूरी बातें । 4 Tips for Court Marriage. 

Advertisment

1. सरल प्रक्रिया और काफी किफायती : आज भी विवाह करते समय परिवारों का लाखों में खर्चा हो जाता है। भारतीय रिवाज में कितने फंक्शन होते है, रोका, संगीत, मेहंदी, हल्दी, शादी और रिसेप्शन। इसलिए आप कोर्ट मैरिज के विकल्प को चुन सकते है और उसके बाद चाहे एक फंक्शन रख लें। 

2. धमाकेदार घोषणा और पार्टी : कोर्ट मैरिज का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आप बिल्कुल फिकी शादी करेंगे। आप अपनी शादी की  घोषणा सोशल मीडिया पर बड़े ही धमाकेदार तरीके से कर सकते है अपनी प्यारी यादों भारी तस्वीरों और वीडियो के साथ। शादी के बाद आप रख सकते है एक पार्टी अपनी शादी शुदा जिंदगी की शुरुवात करने से पहले कुछ मीठे पलो के साथ। 

3. दोनो की सहमति : कोर्ट मैरिज में दोनो पक्षों की सहमति आवश्यक है। इससे दोनो को अपनी सहमति का पता लग जाता है जो कि भारतीय रिवाज में नहीं मिलता। क्युकी आज के समय में भी नजने कितनी लड़कियों का जबरदस्ती विवाह करवाया जाता है। 

Advertisment

4. इंटीमेट वेडिंग : लोग इंटीमेट शादियां करना ज्यादा पसंद करते है। अपनी शादी में उन कुछ खास लोगो को देखना पसंद करते है जिन्हे वो अच्छे से जानते है और जिनके साथ एक अद्भुत बंदन है। इसलिए कोर्ट मैरिज एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। 

ये कुछ आसान सी टिप्स और सलाह है जो आप अगर कोर्ट मैरिज करने के बारे में सोच रहे है तो फॉलो कर सकते है। 



Advertisment



Advertisment



Advertisment



सोसाइटी
Advertisment