Advertisment

#MenstrualHygieneDay: जानिए पीरियड्स पर 4 युवा पुरुषों के विचार

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

आज शीदपीपल टी वी की इस अनोखी पहल में हम लाये हैं कुछ लड़कों के विचार पीरियड्स जैसे इस नाज़ुक मुद्दे पर।
Advertisment

आईपी यूनिवर्सिटी के फाइनल ईयर लॉ के छात्र अनुराग गुप्ता का कहना है की मेंस्ट्रुएशन हमारे समाज में एक ऐसा मुद्दा है जिसके बारे में कोई भी बात नहीं करना चाहता, सब चुप रहते हैं। यहाँ तक महिलाएं इस विषय पर अपने घर में पिता और भाइयों के साथ खुलकर शेयर नहीं करती जिसके कारण उन्हें बहुत ज़्यादा मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। बल्कि उनके भाई या पिता इस मुश्किल समय में उनकी मदद कर सकते हैं क्योंकि यह थोड़ा मुश्किल समय होता है उनके लिए हर महीने जिससे वो अकेले न गुज़र कर सभी की मदद से अपने रोज़मर्रा के काम कर सकती हैं।
Advertisment

और पढ़ें:अगर मेरे पीरियड्स चल रहे हैं तो उन्हें छुपाने की क्या ज़रूरत है?
Advertisment

कॉर्पोरेट सेक्टर्स ईऑन में काम करने वाले आकाश बंसल कहते हैं की सबसे पहले हमे अपनी सोच को बदलना चाहिए। सभी को यह समझना चाहिए की हर महिला, हर महीने पीरियड्स से गुज़रती हैं और यह बहुत ही आम बात हैं। महिलाओं को इस बात पर परेशान करना कोई ऑप्शन नहीं है बल्कि हमे उनकी मदद करनी चाहिए और उन्हें कम्फर्टेबले महसूस करवाना चाहिए।
Advertisment

पैराफिट के डिजिटल मार्केटिंग हेड मयंक गुप्ता कहते हैं की मेंस्ट्रुएशन अब भी हमारी सोसाइटी में एक टैबू है जिससे हम सभी को बाहर निकलने की ज़रूरत है।  आज की युवा पीड़ी होने के नाते हम सभी को खुलकर इस मुद्दे के बारे में सामने आना चाहिए और मेंस्ट्रुअल हाइजीन जैसे मुद्दे को सीरियसली लेना चाहिए।


इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से एम ऐ के छात्र अम्बर कश्यप कहते हैं की किसी भी भाई, पिता या बॉयफ्रेंड को किसी भी लड़की को हर महीने इस मुश्किल घड़ी में अपनी फीमेल मेंबर की मदद करनी चाहिए न की इस समय उनकी हालत के लिए उन्हें ताने मारने चाहिए या उनको काम करने के लिए फाॅर्स करना चाहिए।  यह सभी का फ़र्ज़ है की पीरियड्स के दौरान महिलाओं को कम्फर्टेबल मह्सूस करवाए।
Advertisment

आजकल की पीड़ी काफी समझदार है और सिर्फ लडकियां ही नहीं बल्कि लड़के भी इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हैं और जानते हैं की मेंस्ट्रुएशन में महिलाएं कितनी मुसीबतों का सामना करती हैं। तो यह हम सभी का फ़र्ज़ बनता है की हम इस मुद्दे पर खुलके सामने और महिलाओं को सपोर्ट करे।

Advertisment
और पढ़ें:अपने आप को बताइये कि पीरियड्स होना बिलकुल आम बात है
सेहत #पीरियड्स Menstrual Hygiene Day menstrual hygiene men Menstruation Periods मेंस्ट्रुएशन
Advertisment