क्यों एक्ट्रेस इनाया सुल्ताना की बर्थडे पार्टी का वीडियो हुआ वायरल ? यहाँ जाने मामले से जुड़ी 8 बाते

author-image
Swati Bundela
New Update


इनाया सुल्ताना वायरल वीडियो : हाल ही में अभिनेत्री इनाया सुल्ताना (Inaya Sultana) की बर्थडे पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वीडियो में इनाया के साथ डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) आपत्तिजनक तरीके से नाचते हुए नज़र आ रहे थे। वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया।

Advertisment

https://twitter.com/RGVzoomin/status/1429441652834267138?s=20

इनाया सुल्ताना वायरल वीडियो : यहाँ जाने मामले से जुड़ी 8 बाते

- डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक बर्थडे पार्टी में उनका अभिनेत्री इनाया सुल्ताना (Inaya Sultana) के साथ डांस करते हुए खूब वायरल हो रहा है।

- दरअसल वीडियो में वर्मा एक्ट्रेस के साथ बेहद इंटीमेट डांस करते नजर आ रहे हैं। रविवार को सामने आए इस वीडियो के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग फिल्म निर्माता के इस डांस को “आपत्तिजनक” बता रहे है।

- वीडियो के साथ शेयर किए गए एक ट्वीट में, डायरेक्टर ने कहा कि वह वीडियो में नाचने वाला आदमी नहीं है और लाल कपड़े में नज़र आ रही लड़की सुल्ताना नहीं है।

Advertisment

- वीडियो में कथित तौर पर डायरेक्टर सुल्ताना का जन्मदिन मनाते हुए और उनकी हिट बॉलीवुड फिल्म रंगीला के गाने “हाय रामा” पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के कुछ हिस्से नेटिज़न्स को पसंद नहीं आए।

- खबरों के मुताबिक़ इनाया सुल्ताना को राम गोपाल वर्मा की आने वाली एक फिल्म में चुना गया है।

- वह कथित तौर पर अपकमिंग तेलुगु फिल्म एवुम जगत में दिखाई देने वाली हैं। फिल्म को दिनेश नर्रा ने डायरेक्ट किया है और इसमें किरण गया और प्रकृतिवनम प्रसाद मुख्य भूमिका में होंगे।

Advertisment

- वह कथित तौर पर सुनील और धनराज की अपकमिंग फिल्म बुज्जी इला रा में एक छोटी भूमिका निभा रही हैं।

- फिल्म का टाइटल पोस्टर कुछ दिन पहले जारी किया गया था और इसमें धनराज को एक पुलिस अधिकारी के रूप में दिखाया गया था।

ये भी पढ़िए : गहना वशिष्ठ वायरल वीडियो : कैमरे के सामने नग्न होकर दर्शकों से पूछा कि क्या वह अश्लील लग रही है ?

Advertisment


वायरल वीडियो