New Update
पीरियड्स में कोविड वैक्सीन लेने से पीरियड्स की साइकिल पर कोई असर नहीं पड़ता है, असर पड़ता है वो सिर्फ स्ट्रेस और टेंशन का। पीरियड्स में कोविड वैक्सीन लेने से महिलाओं की जान को कोई खतरा नहीं है। दुनिया में कई महिलाओं ने पीरियड्स में कोविड वैक्सीन लिया और उन्हें कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखाई दिए।
Period and Corona Vaccine
पीरियड्स में कोविड वैक्सीन लेने से बुखार नही आता,बुखार सिर्फ वैक्सीन से आता है पीरियड्स से उसका कोई संबंध नहीं। डॉक्टरों के हिसाब से पीरियड्स और कोविड वैव्सीन में कोई सम्बन्ध नही। तो महिलाएं बिना कोई झिजक पीरियड्स में भी कोविड वैक्सीन ले सकती है।
महिलाओं ने अफवाओं पर ध्यान न देते हुए वैक्सीन सही समय पर लेना चाहिए। पीरियड्स के वजह से शेड्यूल किया गया कोविड वैक्सीन कैंसल न करे।जल्द से जल्द कोविड वैक्सीन लगवाए और अगर फिर भी महिलाओं को डर है तो किसी डॉक्टर से संपर्क करे और अपने सवालों के जवाब पाए।कोरोना की दूसरी लहर जा चुकी है और बताया जा रहा है कि तीसरी लहर आसक्ति है। तो ऐसी अफवाओं से बचे और उसीसे सलाह ले जिसे सही जानकारी हो।
सोशल मीडिया पर ऐसे कई पोस्ट थे जो बता रहे थे की पीरियड्स में कॉविड वैक्सीन लेने से इम्यूनिटी कम होती है या फिर पीरियड्स में कोविड वैक्सीन लेने से मेंस्ट्रूअल साइकिल पर असर पड़ता है। जिससे महिलाओं में और डर बढ़ गया और वो कोविड वैक्सीन से डरने लगी।जब ये बात फैलने लगी तो कई डॉक्टर आगे बढ़े और सारे सवालों के जवाब दिया और गलत अफवाओं को बंद किया।