Advertisment

इंडियन आर्मी पुलिस में इनडक्ट हुई 83 महिलाएं

author-image
Swati Bundela
New Update
इंडियन आर्मी पुलिस में 83 महिलाएं इनडक्ट हुई है। 8 मई, शनिवार को इन महिलाओं का इंडक्शन कॉर्प्स ऑफ़ मिलिट्री पुलिस (CMP) में किया गया। इस समारोह को सीएमपी सेंटर एंड स्कूल, बेंगलुरु में कोविड के कारण छोटे स्तर पर आयोजित किया गया था। समारोह के बाद द्रोणाचार्य ग्राउंड पर उनके लिए परेड का आयोजन भी हुआ। महिला जवानों का नॉन अफसर केटेगरी में इनडक्शन का ये पहला अवसर बना है।
Advertisment

आर्मी में इनडक्ट हई महिलाओं की पहली बैच


इंडक्शन से पहले इन
Advertisment
महिला जवानों ने 61 हफ़्तों तक कड़ी ट्रेनिंग का सामना की। इस ट्रेनिंग में उनको बुनियादी मिलिटरी ट्रेनिंग प्रदान की गयी। इसके साथ ही साथ उन्हें प्रशिक्षण को बढ़ावा देने वाली ट्रेनिंग जिसके तहत उन्हें हर तरह की पुलिस ड्यूटी की जानकारी जैसे की युद्ध के कैदियों का प्रबंध, औपचारिक काम और स्किल डेवेलोप करने वाली गतिविधियां जैसे वाहनों की ड्राइविंग और और संकेत संचार (skill communication) को भी शामिल किया गया।

परेड की समीक्षा सीएमपी सेंटर के कमांडेंट ने की

Advertisment

परेड की समीक्षा करते हुए सीएमपी सेंटर के कमांडेंट, ब्रिगेडियर सी दयालन ने अपना विश्वास ज़ाहिर करते हुए ये बताया की की सभी महिला जवाओं को मानक ट्रेनिंग प्रदान की गयी हैं और उस पर वे जितने अच्छे से खड़ी उतरीं हैं। उन्होनें ये भी बताया कि इन सब से आगे उन्हें बहुत लाभ मिलेगा और वो अपने आपको एक बेहतर स्तिथि में पाएंगी। कमांडेंट ने सभी महिला जवानों को साहस और बहादुरी का अतुलनीय प्रदर्शन करते हुए ट्रेनिंग सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए बधाई भी दी।

2019 में घोषित हुआ था ये फैसला

Advertisment

इंडियन आर्मी के प्रवक्ता ने बताया की सरकार ने ये फैसला लिया है की करीब 1700 महिलाओं को अगले 16-17 साल में अलग-अलग चरणों में पर्सनेल बिलो अफसर रैंक में सीएमपी में नियुक्त किया जाएगा जिसके तहत ये प्रथम वर्ष में 83 महिलाओं की नियुक्ति हुयी है। इस फैसले सरकार जनवरी 2019 में घोषित किया था। इस फैसले के तहत कुल 20 प्रतिशत सीएमपी के अधिकारी महिलाएं होंगी। अब तक आर्मी, नेवी और वायुसेना में महिलाओं की नियुक्ति केवल अफसर रैंक में हुई है और वो भी बहुत काम संख्या में।

एविएशन विंग में भी होगी नियुक्ति

Advertisment

इंडियन आर्मी ने हाल ही में ये भी घोषित किया है की महिलाओं की नियुक्ति एविएशन विंग में भी होगी। चीफ ऑफ़ आर्मी स्टाफ जनरल एम एम नरवणे ने मनगलवार को ये बताया की जुलाई से प्रस्तवित महिलओं की नियुक्ति आर्मी एविएशन कॉर्प्स में आरम्भ होगी जिसके तहत उन्हें पायलट की ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी।
फेमिनिज्म
Advertisment