Advertisment

Indian Matchmaking Season 2: जानिये नए सीजन से जुड़ी ये बाते

author image
Swati Bundela
19 Aug 2021
Indian Matchmaking Season 2: जानिये नए सीजन से जुड़ी ये बाते



Advertisment

सीमा टापरिया इंडियन मैचमैकिंग सीजन 2: नेटफ्लिक्स (Netflix) के मोस्ट कंट्रोवर्शल शो इंडियन मैचमैकिंग अपने दूसरे सीजन के साथ तैयार है। Indian Matchmaking Season 2 की अनाउंसमेंट के बाद से ही सोशल मीडिया पर नए सीजन को ले के चर्चाए शुरू हो गई है। फैंस सीजन 2 में मुंबई की मैचमेकर सीमा टापरिया (Sima Taparia) से फिर से मिलने के लिए बेताब है।

सीमा टापरिया इंडियन मैचमैकिंग सीजन 2: जानिये नए सीजन से जुड़ी ये बाते

- स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर Indian Matchmaking Season 2 की खबर की पुष्टि की है। नेटफ्लिक्स ने इंडियन मैचमैकिंग सीजन 2 का ट्रेलर पर रिलीज़ किया है। 

Advertisment

- पहले सीजन में मैचमेकर सीमा टापरिया ने सबसे ज्यादा फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा था। सीमा कुछ दिन पहले बिग बॉस ओटीटी के सेट पर नज़र आने के बाद चर्चा में थी।

- पिछले साल जुलाई 2020 में नेटफ्लिक्स पर इंडियन मैचमेकिंग का पहले सीजन का प्रीमियर हुआ था। इस शो में सिंगल पुरुषों और महिलाओं ने एक अरेंज मैरिज सेट अप में अपनी किस्मत आजमाई।

- पहले सीज़न में कुल आठ-एपिसोड थे। कई लोगो ने शो के सब्जेक्ट को लेकर कुछ लोगो ने ऐतराज़ जताया था। लोगो ने अरेंज मैरिज की अवधारणा पर सवाल उठाए, वहीं अन्य लगातार सेक्सिज्म से चिढ़ गए।

Advertisment

- शो पर जाति के आधार पर लोगों के साथ भेदभाव करने के आरोप भी लगाए गए थे। सोशल मीडिया पर मैचमेकर सीमा टापरिया के ऊपर तरह- तरह के मीम्स बन रहे थे।

- इंडियन मैचमेकिंग के पहले सीजन को कई पॉजिटिव और नेगेटिव रेस्पॉन्सेस आए थे ,लेकिन सभी कॉन्ट्रोवर्सी के बावजूद सीजन 1 हिट साबित हुआ।

- इंडियन मैचमैकिंग के कास्ट मेंबर्स भारत से लेकर अमेरिका में फैले हुए थे।

- ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई Indian Matchmaking एक महीने पहले एमी अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुई थी। शो को एक केटेगरी के तहत 73 वें वार्षिक एमी अवार्ड (Emmy Awards) के लिए नॉमिनेट हुई है।



/wp:tadv/classic-paragraph
Advertisment
Advertisment