Advertisment

India's Famous TV Anchors: इंडिया की 5 फेमस टेलीविज़न होस्ट और एंकर्स

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

TV Anchors: किसी शो के कंटेस्टेंट्स, फेमस सेलिब्रिटी जज के साथ ऑडियंस को बांधे रखने के लिए उन्हें बीच बीच में एंटरटेन करने के लिए एंकर की भूमिका भी अहम है। हाल ही में आदित्य नारायण ने "सा रे गा मा पा" की हॉटिंग छोड़ने के फैसला किया और मंदिर बेदी ने अपने स्पोर्ट्स होस्टिंग करियर को लेकर बात की।

इस फील्ड में मर्दो के साथ औरत की कामयाब हो रही, उसके एफ्फोर्ट्स को भी नोटिस किया जा रहा है और स्पोर्ट्स एंकरिंग सिर्फ लड़को के लिए नहीं बल्कि हर जेंडर के लिए है बताया जा रहा है। आईए इसी के साथ जानते है टीवी की पॉपुलर वोमेन टीवी एंकर जो टॉक शो से लेकर स्पोर्ट्स व सीरियस रियलिटी शो होस्ट कर चुकी है।

1. भारती सिंह

Advertisment

भारती सिंह इंडस्ट्री की जानी-मानी कॉमेडियन है और वह "खतरा खतरा खतरा" शो में बतौर कंटेस्टेंट और होस्ट अपनी एक्टिंग व कॉमेडी का जलवा बिखेर चुकी है। भारती सिंह ने "हम तुम और क्वारंटाइन" और "इंडिया गोट टैलेंट" को तीन बार होस्ट किया है और अब वह "हुनरबाज़: देश की शान" -रियलिटी शो को होस्ट कर रही है। इसी के साथ वह "इंडिया बेस्ट डांसर" शो अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ होस्ट कर चुकी है।

2. फरहा खान

फरहा खान कोरियोग्राफर, डायरेक्टर, एक्टर, डांसर होने के साथ होस्ट भी रह चुकी है। वह 2009 में टॉक शो "तेरे मेरे बीच में क्या है" को होस्ट कर चुकी है। इसी के साथ बिग बॉस हल्ला बोल सीजन 8 भी होस्ट किया और फियर फैक्टर खतरों के खिलाडी मेड इन इंडिया व बिग बॉस 14 में भी होस्टिंग करती नजर आयी। फरहा खान अपना कुकिंग शो "फराह की दावत" भी लेके आयी जिसे उन्होंने होस्ट किया।

Advertisment

3. अनुष्का दांडेकर

अनुष्का एक्टर, सिंगर होने के साथ से इंडो ऑस्ट्रेलियन MTV VJ है। उन्होंने MTV हाउस ऑफ़ स्टाइल कास्ट हर, MTV डांस क्रू, MTV लव स्कूल, MTV तीन दिवा, MTV न्यूज़ में बटोर एंकर काम कर चुकी है। वह 2017 में इंडियन शो "इंडिया नेक्स्ट टॉप मॉडल" की होस्ट व मेंटर रह चुकी है।

4. मंदिर बेदी

Advertisment

एक्टर और फैशन डिज़ाइनर मंदिर बेदी टेलीविज़न शोज होस्ट करने के साथ स्पोर्ट्स एंकर है। उन्होंने 2003 और 2007 में ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप, 2004 में दी चैम्पियस ट्रॉफीज फिर 2006 में इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 2 होस्ट किया। वह आईपीएल सीजन 3 की ITV यूनाइटेड किंगडम की कवरेज इंचार्ज रह चुकी है। इसी के साथ "डील या नो डील", "फेम गुरुकुल", "जो जीता वही सुपरस्टार" और "इंडियन आइडल जूनियर" आदि रियलिटी शो होस्ट किए।

5. मिनी माथुर

मत्व इंडिया वीडियो जॉकी रह चुकी मिनी माथुर मॉडल, एक्टर और टेलीविज़न होस्ट है। उन्होंने 6 सीजन तक इंडियन आइडल रियलिटी शो होस्ट किया। वीडियो जॉकी में उन्होंने कई प्रोग्राम्स होस्ट किए, कई पॉलिटिशंस, बिज़नेस पीपल के साथ इंटरव्यू किए। इसी के साथ मिनी ने स्पोर्ट्स क्विज शो स्पोर्ट्स का सुपरस्टार होस्ट किया। वह डिस्कवरी चैनल पर डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग सीजन 1 भी को-होस्ट करती नजर आयी।

Advertisment

एंटरटेनमेंट
Advertisment