Advertisment

क्या आप परिणीति चोपड़ा के बारें में यह जानते हैं ?

author-image
Swati Bundela
New Update
परिनीती चोपड़ा, एक बॉलीवुड एक्ट्रेस जो अपनी शानदार एक्टिंग के लिए फेमस हैं। उन्होंने. लेडीज़ वर्सेस रिकी बहल ’ मूवी से अपनी शुरुआत की, जिसके लिए क्रिटिक ने उनकी बहुत तारीफ की। यहाँ जानिए उनके बारे में कुछ अननोन फैक्ट्स :

Advertisment


1 . परिनीति चोपड़ा ने अंबाला कैंटोनमेंट में कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी में अपने स्कूल में पढ़ाई की। परिनीति चोपड़ा के पास मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिज़नेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स ( ट्रिपल ऑनर्स ) में ऑनर्स की डिग्री है। वह 12 क्लास के बोर्ड एग्जाम में पूरे भारत में फर्स्ट आईं थी जिसकी वजह से भारत के राष्ट्रपति ने उन्हें सम्मानित किया। उनके पिता का नाम पवन चोपड़ा है और एक बिजनेसमैन हैं।

2 . परिनीति को पास एक अलग तरह का शूज का शौक है । वह महंगे शूज लेना प्रेफर नहीं करतीं है , बल्कि वह उतने ही अमाउंट के 20 जोड़ी जूते लेना प्रेफर करती हैं । परिनीति ब्रांड को न देखते है, जूते की कम्फर्टेबिलिटी और लुक को देखती हैं । वह जूतों की प्रेमी है।

Advertisment


3 . परिनीति एक ट्रेंड क्लासिकल सिंगर हैं, और वह इसे अपने फ्यूचर में भी उसे करने चाहती हैं । उन्होंने बीए ऑनर्स इन म्यूज़िक भी किआ हुआ है । चोपड़ा ने अपनी फिल्म मेरी प्यारी बिंदू के गाने ' माना की हम यार नहीं' के लिए अपनी आवाज़ दी है।



4 . वह कभी भी एक्टिंग को अपना करियर नहीं बनाना चाहती थी ।वो एक इन्वेस्टमेंट बैंकर बनना चाहती थी । लेकिन 2009 के रिसेशन के बाद, वह एक पीआर और मार्केटिंग कंसलटेंट के रूप में यशराज फिल्म्स में शामिल हो गईं। बाद में उन्होंने सोचा कि वह एक्टिंग में अपनी किस्मत ट्राई कर सकती है और एक एक्टर के रूप में उन्होंने अब बॉलीवुड में अपना एक सक्सेस्फुल करियर सेट कर लिया।
Advertisment


लेडीज वर्सेस रिकी बहल में उस परफॉरमेंस के लिए उन्हें 10 बेस्ट डेब्यू अवार्ड मिले क्योंकि इसे फिल्म क्रिटिक द्वारा काफी प्रेस किया गया था।



5 . परिनीति की पहली फिल्म लेडीज वर्सेस रिकी बहल ’ थी। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस नहीं कर पाई थी लेकिन फिल्म में उस परफॉरमेंस के लिए उन्हें 10 बेस्ट डेब्यू अवार्ड मिले क्योंकि इसे फिल्म क्रिटिक द्वारा काफी प्रेस किया गया था। उन्होंने बेस्ट फीमेल डेब्यू जीता और उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए भी नॉमिनेट किया गया था ।
एंटरटेनमेंट
Advertisment