Advertisment

Iran Girl Plays Jana Gana Mana: 15 अगस्त के मौके पर ईरान की इस लड़की ने बजाया भारत का राष्ट्रगान ,वायरल हुई वीडियो

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Iran Girl Plays Jana Gana Mana Video: ग्लोबल चाइल्ड प्रोडिजी अवार्ड्स 2020 की विजेता, तारा घहरेमनी (Tara Ghahremani) सिर्फ 12 साल की हैं और उनका संगीत कौशल पहले से ही विश्व स्तर पर नाम कमा रहा है। भारत के राष्ट्रगान "जन गण मन" के Ghahremani के संतूर बजाने का एक वीडियो अपने 75 वें स्वतंत्रता दिवस से पहले सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/amitabhmattoo/status/1426090477510606853?s=20

Iran Girl Plays Jana Gana Mana Video: जानिये Tara Ghahremani से जुड़ी ये 8 बाते

Advertisment




  • ईरान के तेहरान के रहने वाले घहरेमनी ने भी इस वीडियो को इस साल की शुरुआत में भारत के 72वें गणतंत्र दिवस से पहले शेयर किया था।


  • प्रतिभाशाली कलाकार ने संतूर वाद्य यंत्र पर अपनी कमान के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्धि हासिल करने में कामयाबी हासिल की, वह भी इतनी कम उम्र में।


  • Ghahremani ने जनवरी 2020 को 'संगीतकार' श्रेणी में ग्लोबल चाइल्ड प्रोडिजी अवार्ड जीता है।


  • वह वर्ष की टॉप 100 Child Prodigies में भी शामिल थीं।


  • उन्होंने म्यूजिक सीखने की शुरुवात 5 साल की उम्र से की थी। शुरुवात में, उसने एक पारंपरिक ईरानी इंस्ट्रूमेंट टोनबक बजाया, लेकिन बाद में अपनी माँ से प्रेरित हुई, जो बचपन में संतूर की छात्रा भी थी।


  • Ghahremani ने अब तक अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 300 से अधिक वीडियो शेयर किए हैं और उनके 40k से अधिक फॉलोअर्स हैं।


  • अपने रोल मॉडल के बारे में बात करते हुए ईरान की बच्ची ने कहा कि उसे अपनी मां और शिक्षकों से प्रेरणा मिलती है।


  • Ghahremani अपनी खुद की प्रस्तुतियां बनाती हैं और अपने यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो अपलोड करती हैं।




Advertisment

Iran Girl Plays Jana Gana Mana Video

फ़ीचर इमेज क्रेडिट: Tara Ghahremani/इंस्टाग्राम



वायरल वीडियो
Advertisment