Advertisment

क्या ब्राउन शुगर डायबिटीज में फायदेमंद है ? जानिये इसके बारें में कुछ ज़रूरी बातें

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

ब्राउन शुगर और वाइट शुगर वैसे तो एक ही सोर्सेज से बनते है मगर कुछ लोगो का ये मानना है की ब्राउन शुगर ज़्यदा नेचुरल है वाइट शुगर के मुक़ाबले। उसके फायदे और नुक्सान जानना बेहद ज़रूरी है। ब्राउन सुगरकेन से ही बनता इनकी कई प्रकार से प्रक्रिया मिलती जुलती है, मगर ब्राउन शुगर में कैल्शियम, आयरन जैसे गुणों की गिनती पायी जाती है। डायबिटीज के मरीज अगर अगर अपने मीठे पर काबू न करें तो उनको दिल और किडनी की बीमारी हो सकती है जो की शरीर के लिए नुकसानदायक है | 



Advertisment


ब्राउन शुगर डायबिटीज में फायदेमंद है ?

Advertisment



Advertisment


डायबिटीज के मरीज को किसी भी प्रकार की शुगर का ख़ास ख्याल रखना होगा और अगर आप डायबिटीज के मरीज है तो ब्राउन शुगर भी आपकी सेहत के लिए अच्छी साबित नहीं हो सकती।

ब्राउन शुगर भी नुट्रिएंट की मात्रा बिलकुल वही रहती है जो वाइट शुगर की होती है, उसको खाने से डायबिटीज के मरीज की हालत खराब हो सकती है| ब्राउन शुगर डायबिटीज में फायदेमंद है

Advertisment

डायबिटीज के मरीज को ब्राउन शुगर देना भी उनकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है ब्राउन शुगर बेशक वाइट शुगर से बेहतर है मगर उसको खाने से भी तबियत बिगड़ सकती है।

ब्राउन शुगर बेशक वजन कम करने में थोड़ा लाभदारी साबित हो सकता है मगर डायबिटीज के मरीज के मरीज की सेहत के लिए लाभदायक साबित नहीं होता |


Advertisment



Advertisment

ब्राउन शुगर में कार्ब्स ज़्यदा मात्रा में पाया जाता है और इसका इन्टेक ब्लड शुगर पर असर कर सकता है |





डायबिटीज के मरीज को चावल, वाइट ब्रेड, पास्ता, फ्रूट-फ्लेवर्ड दही, शहद और ब्राउन शुगर जैसी चीज़ो का सेवन नहीं करना चाहिए |


सेहत
Advertisment