Advertisment

Sex During Period : क्या पीरियड्स में सेक्स करना सेफ है ?

author-image
Swati Bundela
New Update
क्या पीरियड्स में सेक्स करना unhygienic होता है? क्या पीरियड्स में सेक्स करने से दर्द होता है? क्या इस वक़्त सेक्स करने से मैं प्रेगनेंट हो जाउंगी? क्या पीरियड्स में सेक्स करना सेफ है ? आपके मन में ये सभी सवाल ज़रूर आते होंगे ,क्योंकि आप पीरियड्स में भी सेक्स करना चाहती है।

Advertisment

पीरियड्स के टाइम सेक्स करने का मन क्यों करता है ?



पीरियड्स के वक़्त महिलाएं सबसे ज्यादा हॉर्नी महसूस करती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उस टाइम पर आपके हॉर्मोन्स जैसे एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन cyclical ड्राइव और फॉल करते है ,जो असल में आपकी सेक्स ड्राइव को काफी प्रभावित करता है। रिसर्च के मुताबिक़ एस्ट्रोजन आपकी पीरियड्स साइकिल की शुरुवात में कम होता है और दूसरे या तीसरे दिन एक दम से बढ़ता है। और दूसरी ओर प्रोजेस्ट्रोन हमेशा कम ही रहता है। ऐसे में आपका लिबिडो और डिजायर बढ़ जाता है जिस वजह से महिलाओं को पीरियड्स में सेक्स करने की इक्छा ज्यादा होती है।

Advertisment

पीरियड्स में सेक्स करने के फायदे :





  • मेंस्ट्रुअल क्रैम्प्स से राहत मिलती है


  • सर दर्द या माइग्रेन जैसी सम्स्याओ से आराम मिलता है


  • सेक्स ड्राइव को इम्प्रूव और इंक्रीज करता है


Advertisment


क्या पीरियड्स में सेक्स करना सेफ है ?



अगर आप पीरियड्स के टाइम पर सेक्स एन्जॉय करते हो ,आप और आपका पार्टनर इससे कम्फर्टेबल हो तो बिल्कुल करो। बस सेक्स करने से पहले इन बातो का ध्यान रखे :
Advertisment




  • पीरियड्स में प्रेगनेंट होने की संभावना कम होती है ,लेकिन हाँ प्रेगनेंट हो भी सकते हो।


  • पीरियड्स के दौरान सेक्स करने के लिए condom का इस्तेमाल ज़रूर करे ,क्योंकि इससे इन्फेक्शन का खतरा कम हो जाता है।


  • सेक्स से पहले टेम्पोन या मेंस्ट्रुअल कप रिमूव कर दे


  • एक टॉवल या कपड़ा साथ में रखे




पीरियड्स के कारण अपनी
Advertisment
सेक्स लाइफ पर फुल स्टॉप मत लगाओ ,थोड़ी सी सावधानी बरत के आप सेक्स एन्जॉय कर सकते है। आपको बता दे की पीरियड्स के टाइम भी सेक्स उतना ही एन्जॉयबल होता है जितना बाकी के दिनों में होता है।



सेहत रिलेशनशिप
Advertisment