ISSF World Cup : दिव्यांश सिंह पंवार और इलावेनिल वलारिवान ने जीता गोल्ड मेडल

author-image
Swati Bundela
New Update
ISSF World Cup) में भारत के दिव्यांश सिंह पंवार (Divyansh Singh Panwar) और इलावेनिल वलारिवान ( Elavenil Valarivan) की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स टीम स्पर्धा (10m air rifle mixed team event) में गोल्ड मेडल जीता। ISSF World Cup news in hindi 

दिल्ली के डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज (Karni Singh Shooting Range) में चल रही इस प्रतियोगिता में भारत के दोनों खिलाड़ियों ने अपने आखिरी शॉट में समान 10.4 प्वॉइंट्स बनाए। वहीं हंगरी देश की जोड़ी ने 10.7 और 9.9 प्वॉइंट्स बनाए। मगर इससे पहले-ही भारतीय खिलाड़ियों ने 10.8 का समान स्कोर बनाकर अपनी जीत तय कर ली थी, और उस वक्त हंगरी के दोनों खिलाड़ी समान 10.4 प्वॉइंट्स ही बना पाए थे। ISSF World Cup news in hindi

Advertisment



इससे पहले रविवार को भारत की निशानेबाज गनीमत सेखों (Ganemat Sekhon) ने प्रतिस्पर्धा के तीसरे दिन महिलाओं की स्कीट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।

ISSF World Cup news in hindi