जानिए जाह्नवी कपूर का ग्लोइंग त्वचा का स्किन केयर रुटीन

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

जब तक आपकी स्किन के लिए कुछ एकदम जरुरी नहीं है तक तक उसको फालतू में न लगाएं। स्किन अपर कम से कम प्रोडक्ट्स और केमिकल्स लगाना चाहिए।

1. जाह्नवी का हाइलाइटर का प्यार

Advertisment

जाह्नवी कपूर को सभी मेकअप प्रोडक्ट्स में से हाइलाइटर बहुत ज्यादा पसंद है। जाह्नवी अपने मेकअप वीडियोस में भी इसके बारे में हमेशा बात करती आयी हैं। जाह्नवी हमेशा तरय करती हैं कि वो ज्यादा से ज्यादा नार्मल और नो मेकअप लुक ही रखें ।
Advertisment

2. फ्रूट्स फेस पर लगाना


जाह्नवी का कहना है कि वो कई फ्रूट्स फेस पर लगाती हैं कभी मिल्क में मिलाकर तो कभी हनी में मिलाकर। ये फ्रूट्स जैसे कि दूध, पपीता, पाइन एप्पल और हनी फेस पर लगाती हैं और इन्हे बहुत सूट भी करते हैं।
Advertisment

3. नेचुरल प्रोडक्ट्स से अच्छा कुछ नहीं


इनका मन्ना है कि स्किन के लिए नेचुरल प्रोडक्ट्स से अच्छा कुछ नहीं होता है। ये वार्न भी करती हैं कि किचन में पाया जाने वाला हर प्रोडक्ट स्किन के लिए अच्छा नहीं होता है इसलिए ध्यान रखें ।
Advertisment

4. सही लगाने के साथ खाना भी है जरुरी


जाह्नवी का मन्ना है कि जो हम लगाते हैं उतना ही जो हम खाते हैं वो मायने रखता है। इनका कहना है कि हमेशा पानी पीते रहना चाहिए और स्किन को जरुरत के हिसाब से सभी सप्लीमेंट्स मिलते रहना चाहिए।
Advertisment

5. किन चीज़ों को स्किन से दूर रखना चाहिए ?


Advertisment
स्किन से ऐसे प्रोडक्ट्स जिस में अल्कोहल, परफ्यूम, खुशबू हो उनको दूर रखना चाहिए। ये आपकी स्किन को इरिटेट कर सकते हैं।

जाह्नवी का फिल्मी करियर


जाह्नवी ने बॉलीवुड में शुरुवात धड़क मूवी से की थी जो कि कुछ खास हिट नहीं रही थी। इसके बाद जाह्नवी की हाल में ही " गुंजन सक्सेना - द कारगिल गर्ल " और " रूही " फिल्म आयी है। इनके रूही फिल्म के गाने काफी हिट भी रहे।
एंटरटेनमेंट जाह्नवी कपूर स्किन केयर