Advertisment

जाह्नवी कपूर ने उठायी आवाज़ चाइल्ड एब्यूज (child abuse) के खिलाफ

author image
Swati Bundela
11 Jun 2020
जाह्नवी कपूर ने उठायी आवाज़ चाइल्ड एब्यूज (child abuse) के खिलाफ
एन्टी एब्यूज का मूवमेंट चलाने वाले स्टार्स की लिस्ट में नया नाम धड़क स्टार जाह्नवी कपूर का जुड़ गया है। जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो इस सोशल मैसेज को स्प्रेड करने के लिए शेयर किया और इसके साथ एक हेल्पलाइन नंबर भी दिया।
Advertisment




इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे बच्चे ज़िन्दगी भर वायलेंस (violence) से गुज़रते हैं। वायलेंस जो कि बड़ों के द्वारा घर में, काम पर, सड़क पर और भी कई जगहों पर बच्चों के ऊपर किया जाता है।

Advertisment


जाह्नवी ने रीपोस्ट किया ये वीडियो

Advertisment

जाह्नवी ने यूनियन मिनिस्टर स्मृति ईरानी के द्वारा पोस्ट किया हुआ वीडियो रीपोस्ट करते हुए इस चाइल्ड एब्यूज के मैसेज को शेयर किया साथ ही हेल्पलाइन नंबर देते हुए लोगों से रिक्वेस्ट की कि अगर उनके आसपास ऐसा कुछ होता है तो वो इसे तुरंत रिपोर्ट करें।



क्या है इस वीडियो में
Advertisment




इस हार्ड हिटिंग वीडियो में बच्चों के घर में डोमेस्टिक एब्यूज किये जाने से लेकर उनकी इमोशनल और फिजिकल एब्यूज की बात भी की गई है। कैसे उन बच्चों से काम कराया जाता है ये भी इस वीडियो में दिखाया गया है।

Advertisment

इस वीडियो को भानुप्रीत कौर ने डायरेक्ट किया है और इसको पहले ही दिन 200K व्यूज मिले हैं।



इस वीडियो में सबसे रिक्वेस्ट की गई है कि ऐसा कुछ भी होने पर 1098 पर कॉल करके रिपोर्ट करें।जाह्नवी कपूर ने ये वीडियो शेयर करते हुए "स्टॉप चाइल्ड एब्यूज" का कैप्शन लिखा है।

Advertisment


स्मृति ईरानी ने पोस्ट किया था ये वीडियो

Advertisment


स्मृति ईरानी ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि चाइल्ड एब्यूज को खत्म करना ज़रूरी है। उन्होंने सबसे रिक्वेस्ट की कि सब अपने बच्चों को बताएं कि एक सिस्टम है जो बच्चों को बचाता है, उन्हें रेस्क्यू कराता है और रेहाबिलिटेट करता है। और इन मुद्दों पर सिर्फ चुप्पी साधना गलत है।



जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्में



जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल की शूटिंग फ़रवरी 2019 में लखनऊ में शुरू हुई थी और दिसंबर 2019 में फ़िल्म का आखिरी शेड्यूल भी खत्म होगया था। ये फिल्म 24 अप्रैल 2020 को थिएटर में रिलीज़ होने वाली थी पर लॉक डाउन की वजह से इसको अब डिजिटल प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा।



और पढ़िए: अभिनेत्री संध्या मृदुल ने लोगों से घरेलु हिंसा के खिलाफ आवाज़ उठाने की अपील की
Advertisment
Advertisment