Janhvi Kapoor ने अपने इंस्टाग्राम पर Favourite Moments का कोलाज किया शेयर

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

बहुत सारे रेड हार्ट इमोजीस के अलावा, उनके फैंस ने कमेंट किया “damn cute” और "लव इट" जैसे कमैंट्स, जबकि अन्य फ्रैंक सिनात्रा के "फॉरएवर मूड" होने के उनके दावे से agree कर रहे थे।

शूटिंग न होने पर उन्हें अक्सर पेंटिंग या डांसिंग करते हुए देखा जाता है

Advertisment

कपूर जब भी शूटिंग नहीं कर रही होती हैं तो उन्हें पेंटिंग या डांस करते हुए देखा जाता है। वह आए दिन अपने सोशल मीडिया पर डांस के नए-नए वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिसे उनके फैंस से काफी सराहना मिलती है।

जाह्नवी कपूर इंस्टाग्राम पोस्ट : माँ श्रीदेवी की तीसरी डेथ एनिवर्सरी के दिन किया था स्पेशल पोस्ट

Advertisment

हाल ही में अपनी मां की तीसरी डेथ एनिवर्सरी के दिन कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया था, पोस्ट में कपूर को श्रीदेवी के हैंडरिटेन लैटर का खुलासा किया, जिसमें कहा गया था, "आई लव यू माय लब्बू आप दुनिया के सबसे अच्छे बच्चे हैं।" वहीं कैप्शन में जाह्नवी ने लिखा, 'आई मिस यू'.

Advertisment
जाह्नवी कपूर, जो आखिरी बार राजकुमार राव के साथ हॉरर कॉमेडी रूही में दिखाई दी थे, की अपकमिंग फिल्मे जिसमें कॉमेडी दोस्ताना 2 शामिल है, जिसमे पहले कार्तिक आर्यन नज़र आने वाले थे, लेकिन बदले हुए कलाकारों की घोषणा की जानी बाकी है और इसके अलावा वह सिद्धार्थ सेनगुप्ता का काला कॉमेडी क्राइम थ्रिलर गुड लक जैरी में भी नज़र आएगी।
एंटरटेनमेंट