Japanese Beauty Secret: जापानी लोगों कि तरह ग्लोइंग और फेयर स्किन हम सभी को पसंद होती है।हर महिला का यह ख़्वाब होता है, कि उसका चेहरा चमकदार और बेदाग बने। बिना पिंपल्स और बिना एक्ने वाली त्वचा तो हम सभी को चाहिए, यह कठिन है, असंभव नहीं। तो आज हम आपको बताएंगे जापानी महिलाओं की सुंदरता का राज़।
What is the beauty secret of Japanese women
1. चावल का पानी
अगर आप सोचते हैं कि , जापानी महिलाओं को पिंपल (pimples)और एक्ने (acne)जैसी कोई भी समस्या नहीं, होती तो ऐसा नहीं है। उन्हें भी पिंपल ,एक्ने ,डाक सर्कल (dark circles)जैसी समस्याएं होती हैं। लेकिन इसके लिए वह घरेलू उपाय का उपयोग करती हैं । यह घरेलू उपाय है चावल। जापानी महिलाएं चावल के पानी को टोनर(toner) की तरह उपयोग में लाती हैं।
चावल के पानी का टोनर बनाने के लिए आपको चावल को रात में पानी में भीगा के रख देना है। सुबह इस पानी को अच्छे से उबाल लें , ठंडा होने पर इस पानी में विटामिन सी सिरम(vitamin c serum) के साथ विटामिन ई (vitamin E)कैप्सूल मिला दे और किसी कांच की स्प्रे बोतल में भर लें। रोज रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर टोनर की तरह उपयोग करें । आपको 1 हफ्ते के अंदर ही इसका रिजल्ट मिलने लगेगा।
1. चावल का फेस पैक
अगर आपको भी इंस्टेंट ग्लो चाहिए तो आपको इसके लिए चावल के फेस पैक का उपयोग करना चाहिए। जापानी महिलाएं अपने चेहरे पर ग्लो के लिए चावल के फेस पैक का प्रयोग करती हैं। इस फेस पैक को तैयार करने के लिए आपको चावल के आटे में एलोवेरा जेल(aloe vera gel) कुछ बूंद गुलाब जल(rose water) और एक विटामिन ई के कैप्सूल को डाल देना है। इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगा ले। अगर आपको और भी बेहतर रिज़ल्ट चाहिए तो इन सभी चीजों के साथ आलू का रस भी फेस पैक में डाल दीजिए।
हफ्ते में दो बार 15 मिनट के लिए चावल के फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर छोड़ दें और फिर अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। 2 हफ्तों के बाद ही आपका चेहरा निखर के सामने आएगा और साथ ही झुर्रियां और झाइयां इन सभी से छुटकारा मिल जाएगा।
तो अब आप जान ही गए होंगे कि जापानी महिलाओं की निखरी सुंदर बेदाग त्वचा का राज चावल है। आप भी चावल के पानी के टोनर और चावल का फेस पैक उपयोग करके अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकती हैं।