Jee Le Zaraa फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ जाएंगे रोड़ ट्रिप पर

author-image
Swati Bundela
New Update

Jee Le Zaraa फिल्म - दिल चाहता है और ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा ऐसी सदाबहार फिल्में हैं जिन्हें लोग हमेशा से बहुत पसंद करते आये हैं। फरहान अख्तर इस बार एक नयी फिल्म के साथ वापस से काम पर लगे हैं। यह फिल्म में महिलाएं होंगी जो कि रोड़ ट्रिप पर अकेले जाएँगी बिना किसी मेल सपोर्ट के।

Advertisment

Jee Le Zaraa फिल्म

रोड़ ट्रिप मूवीज हमेशा से ही लोगों को पसंद आयी हैं। इसलिए इस बार फिर से ऐसी ही मूवी अन्नोउंस की गयी है। ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा फिल्म को एक इस साल 10 साल पूरे हो चुके हैं। यह फिल्म ज़ोया अख्तर ने डायरेक्ट की थी और इन्होंने अपनी अगली रोड ट्रिप फिल्म भी इसी को लेकर बताई है। इस फिल्म का नाम होगा Jee Le Zaraa और इस फिल्म में इन्होंने पूरे टॉप एक्टर्स लिए हैं जैसे कि कटरीना कैफ, चोपड़ा और आलिया भट्ट। यह फिल्म का सुनते ही सभी फैंस बहुत खुश हुए हैं और बेसब्री से इसका आने के इंतज़ार कर रहे हैं।

फरहान अख्तर ने इनके इंस्टाग्राम पर लिखा कि में अपनी नयी फिल्म बताते हुए बहुत खुश हूँ और इसको बताने का आज से अच्छा दिन क्या होगा जब दिल चाहता है फिल्म को 20 साल पूरे हुए हैं। इन्होंने यह भी लिखा कि में इस शो को रोड पर आने के लिए वेट नहीं कर सकता हूँ।

जब से ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा फिल्म आयी है तभी से इसके सीक्वल की बात चल रही है। फाइनली ज़ोया ने आज 10 अगस्त को इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिये रोड ट्रिप से लेकर नयी फिल्म के बार में बताया है।

Advertisment

यह फिल्म इनके भाई फरहान अख्तर डायरेक्ट करेंगे। इन्होंने फिल्म की घोषणा के वक़्त एक शार्ट वीडियो पोस्ट किया है जिस में लिखा है कि इस फिल्म में कटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट भी होंगे।

यह फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी फिल्म के साथ कोलैबोरेशन में होगा। यह फिल्म को ज़ोया अख्तर, फरहान अख्तर और रीमा कागती ने मिलकर लिखा है और यह फिल्म स्क्रीन पर 2023 में आएगी।

फरहान अख्तर ने और सभी सेलिब्रिटी ने इस फिल्म को लेकर अपने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। कटरीना कैफ ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा में लीड एक्ट्रेस थी। प्रियंका चोपड़ा फरहना अख्तर की दिल धड़कने दो मूवी में लीड एक्टर थीं और भट्ट गुल्ली बॉय में लीड एक्टर थीं।

Advertisment



एंटरटेनमेंट