JEE (Main) 2021: गाजियाबाद की पल अग्रवाल ने फरवरी 2021 के जेईई मेंस एग्जाम में 99.998 % हासिल किए। यह परीक्षा नैशनल टेस्ट एजेंसी ने आयोजित की थी जिन्होंने सोमवार को इस परीक्षा का नतीजा बताया।
पल अग्रवाल ने जेईई मेंस के हासिल किए 100% ( JEE (Main) 2021)
पल अग्रवाल ने जेईई की मेंस में टॉप किया है। पल अग्रवाल शास्त्री नगर गाजियाबाद में रहने वाली छात्रा है जिसने फरवरी में होने वाली जेईई की परीक्षा में 99.598% हासिल किए हैं। पल पिछले 4 साल से जेईई की परीक्षा की तैयारी कर रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक पर जिले में पहली ऐसी लड़की है जिसने जेईई की मेंस में प्रदेश में टॉप किया है। पल के माता पिता उसके इस उपलब्धि से बहुत ही खुश है, पल के पिता बिजनेसमैन है और उसकी मां साइकोलॉजिस्ट है।
पल ने पहली एग्जाम जो जनवरी 2021 में हुई थी उसमें 98% हासिल किए थे फिर उसके बाद पल ने तीसरे टेस्ट में 100% हासिल कर लिए। इस परीक्षा में पल अग्रवाल के साथ और 17 बच्चो ने 100% हासिल किए हैं। पल को फिजिक्स मैथमेटिक्स और केमिस्ट्री इन तीनों विषय में 100% मिले हैं।
पल अग्रवाल ने अपने खुशी इस तरह जाहिर की
पल ने कहा कि इस एग्जाम में 100% मिलना उसे जेईई एडवांस्ड की परीक्षा के लिए ज्यादा पढ़ाई करने की प्रेरणा देता है। जेईई की एडवांस्ड परीक्षा 3 अक्टूबर को होने वाली है। पल ने बताया कि उसकी ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई हो चुकी है और वो जेईई एडवांस के लिए पहले से ही तयारी कर रही है।
पल ने बाकी जेईई की परीक्षा की तयारी करने वाले छात्रों के लिए कहा कि उन्होंने सिर्फ परीक्षा के लिए पढ़ाई नहीं करनी चाहिए पर ज्ञान हासिल करने के लिए करनी चाहिए। परीक्षा को लेकर किसी भी बच्चे ने स्ट्रेस नही लेना चाहिए ऐसा भी पल ने कहा। पल के माता पिता ने बताया कि पल हमेशा से होनहार बेटी रही है। पल हमेशा पढाई में ध्यान देती आई है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि वो एडवांस्ड एग्जाम में अच्छे गुण हासिल करेगी।