Advertisment

Satyameva Jayate 2: दिव्या खोसला कुमार कौन हैं? सत्यमेव जयते 2 में जॉन अब्राहम की को-स्टार 

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Satyamev Jayate 2:  आज सत्यमेव जयते 2 फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म के रिलीज का लोग काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। फिल्म में मुख्य किरदार की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं, जॉन अब्राहम और दिव्य खोसला कुमार। फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि फिल्म में काफी ज्यादा एक्शन है और इमोशनल अपील भी है।

इस फिल्म में जॉन अब्राहम के पहली बार तीन अलग अलग रोल है। जॉन अब्राहम के बारे में तो हम काफी कुछ जानते हैं इसलिए आज यहां बात होने जा रही है उनकी को-स्टार दिव्या खोसला कुमार की। जानिए दिव्या के बारे में जरूरी बातें।

कौन है दिव्या खोसला कुमार और उनके बारे ने जरूरी बाते? 

Advertisment

1. दिव्या खोसला कुमार एक भारतीय अभिनेत्री, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं जो हिंदी फिल्मों में काम करती हैं। उसने विभिन्न विज्ञापनों का निर्देशन किया है और कुछ संगीत वीडियो में भी नजर आई हैं।

2. दिव्या ने 2005 में टी-सीरीज म्यूजिक लेबल और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार से शादी की और दोनों का एक बेटा भी है। 

3. दिव्या ने 2004 में फिल्म 'अब तुम्हारे हवाला वतन साथियो' से बॉलीवुड में अक्षय कुमार की को-स्टार के रूप में डेब्यू किया था। दिव्या ने फिर एक्टिंग से लंबा ब्रेक लिया और डायरेक्टिव पर ध्यान दिया।

Advertisment

4. 20 म्यूसिकल वीडियो डायरेक्ट करने के बाद, दिव्या ने 2014 में अपना पहला डायरेक्टिव वेंचर यारियां किया। दिव्या ने फिल्म में "बारिश", "माँ", "लव मी थोडा और", "अल्लाह वरिया" और "जोर लगाके" सहित 5 गानों को कोरियोग्राफ भी किया।

सत्यमेव जयते 2 फिल्म 

सत्यमेव जयते 2 एक 2021 की एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को मिलाप जावेरी द्वारा लिखा गया है और डायरेक्ट किया गया है। इसके साथ ही फिल्म को प्रोड्यूस टी-सीरीज़ और एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है। अन्याय और सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ लड़ाई पर आधारित, यह 2018 की फिल्म सत्यमेव जयते का एक ऑफिशियल स्पिरिचुअल सीक्वल है।

इस फिल्म में जॉन अब्राहम तीन महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं और इनके साथ नजर आएंगे दिव्या खोसला कुमार, राजीव पिल्लई और अनूप सोनी। इस फिल्म को रिलीज अप्रैल 2021 में करना था, लेकिन कोविड के मामलों में वृद्धि की वजह से फिल्म को रिलीज करने से रोका गया था और इस फिल्म को नवंबर 25, यानी आज के दिन रिलीज किया गया है। 



एंटरटेनमेंट
Advertisment