Advertisment

चीज़ें कल पर टालने के नुकसान

author-image
Swati Bundela
New Update
कई लोग ऐसे होते हैं जो आज का काम कल पर और कल का परसों पर टालते रहते हैं। यह आदत बहुत ख़राब होती है और इस से नुकसान के अलावा और कुछ नहीं मिलता है। काम टालने की आदत से आप वक़्त के साथ और आलसी होते जाते हैं और आपका काम भी कभी समय पर पूरा नहीं हो पाता है। एक बार आपको काम टालने की
Advertisment
आदत पड़ जाए उसके बाद आप लाइफ के जरुरी काम भी टालना चालू कर देते हैं। इस से सामने वाले की नज़र में आपकी छवि भी ख़राब होती है। इसलिए आज हम बात करेंगे काम टालने के नुकसान के बारे में -

1. अवसर खोना

Advertisment


जब आप काम टालते रहते हैं तो कई बार ऐसा होता है कि आप ऐसे अवसर भी खो देते हैं जिन के लिए आप बाद में पछताते रह जाते हैं। जब भी हमे कोई अवसर मिलता है तो उसका तुरंत लाभ उठाना चाहिए वरना वो दूसरे के हांथ में चला जाता है।

2. लक्ष्य तक ना पहुंच पाना

Advertisment


लक्ष्य तक पहुंचने के लिए सबसे जरुरी होता है मेहनत करना और जो इंसान मेहनत और काम के वक़्त बहाने मारता है वो लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाता है। लक्ष्य तक पहुंचने के लिए काम के प्रति सीरियस होना सबसे ज्यादा ज़रूरी होता है।

3. टाइम बर्बाद होता है

Advertisment


काम टालने से आपका बहुत समय बर्बाद होता है जो काम आप 1 दिन में कर सकते हैं उसको आप महीनों तक टाल टाल कर खींचते रहते हैं। ऐसा करने से आपके सारे काम इक्कठा होते जाते हैं और आप कुछ भी सही टाइम पर नहीं कर पाते हो।

4. आत्मा सम्मान कम होता है



जब आपको काम टालने की आदत हो जाती है तो आप आपकी खुद की नज़र में गिर जाते हो आप हमेशा ये सोचकर परेशान हो जाते हो कि आप कुछ भी नहीं कर सकते हो। आप आपकी खुदकी काबिलियत पर शक करने लगते हो।
Advertisment