Kajol on Yoga day : योगा दिवस के अवसर पर काजोल का शवासन, सोते हुए की तस्वीरें शेयर

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

काजोल का शवासन और योग दिवस


काजोल ने अपने फैंस के साथ अपने सोशल मीडिया पर सोमवार वाली एनर्जी की तस्वीरें डालते हुए इंटरनेशनल योगा दिवस पर सोते हुए एक पुरानी तस्वीर डाली ।
Advertisment

इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा , " योगा , यू हैड मी एट शवासन। हैप्पी #internationalDayofyoga"
Advertisment

इस तस्वीर में काजोल बिना किसी मेक अप के नजर आ रहीं हैं और फिर भी बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं।

काजोल के शवासन पर लोगों के कॉमेंट

Advertisment

काजोल के फैंस ने उनकी इस पोस्ट के कॉमेंट सेक्शन में लिखा , " वेक अप एंड टेक अ सेल्फी, वी मिस यू मैम " और दूसरे यूजर ने लिखा, " दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे की तस्वीर है ये तो।"

सोशल मीडिया पर काजोल आए दिन अपनी काफी सारी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं जिनसे उनके फैंस को खुश होने का मौका मिल जाता है।
Advertisment

काजोल का इंस्टाग्राम


बाकी अन्य सेलिब्रिटीज की तरह काजोल भी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं।
Advertisment


काजोल ने फादर्स डे के अवसर पर अपने पिता, पति और फादर इन लॉ  के साथ फोटो डालते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा ," दे शेयर लव, सपोर्ट एंड रिस्पेक्ट...दे आर द वंस हु कंप्लीट द मिसिंग पीसेस ऑफ माय पजल। हैप्पी #फादर्स डे टू ऑल द डैड ऑफ माय लाइफ ❤️!
Advertisment

काजोल की आने वाली फिल्में


उन्हें आखिरी बार 2020 में आई फिल्म तन्हाजी में देखा गया था जिसमें वह अजय देवगन के साथ रोल करते हुए नजर आई थीं।

उन्हें एक शॉर्ट फिल्म देवी में भी देखा गया था जिसके बाद उन्हें काफी सराहना मिली थी। फिलहाल के समय में , काजोल की अगली किसी भी फिल्म के बारे में उन्होंने कहीं भी जानकारी नहीं दी है।
एंटरटेनमेंट