/hindi/media/post_banners/xoqkihxx09tZfEKwRgOn.jpg)
जहां एक तरफ बाकी सेलिब्रिटीज इंटरनेशनल योगा दिवस के अवसर पर योग करते हुए अलग-अलग तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं वहीं काजोल ने अपने सोशल मीडिया पर सोते हुए अपनी एक पुरानी तस्वीर डाली। काजोल का शवासन
काजोल ने अपने फैंस के साथ अपने सोशल मीडिया पर सोमवार वाली एनर्जी की तस्वीरें डालते हुए इंटरनेशनल योगा दिवस पर सोते हुए एक पुरानी तस्वीर डाली ।
इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा , " योगा , यू हैड मी एट शवासन। हैप्पी #internationalDayofyoga"
इस तस्वीर में काजोल बिना किसी मेक अप के नजर आ रहीं हैं और फिर भी बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं।
काजोल के फैंस ने उनकी इस पोस्ट के कॉमेंट सेक्शन में लिखा , " वेक अप एंड टेक अ सेल्फी, वी मिस यू मैम " और दूसरे यूजर ने लिखा, " दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे की तस्वीर है ये तो।"
सोशल मीडिया पर काजोल आए दिन अपनी काफी सारी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं जिनसे उनके फैंस को खुश होने का मौका मिल जाता है।
बाकी अन्य सेलिब्रिटीज की तरह काजोल भी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं।
काजोल ने फादर्स डे के अवसर पर अपने पिता, पति और फादर इन लॉ के साथ फोटो डालते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा ," दे शेयर लव, सपोर्ट एंड रिस्पेक्ट...दे आर द वंस हु कंप्लीट द मिसिंग पीसेस ऑफ माय पजल। हैप्पी #फादर्स डे टू ऑल द डैड ऑफ माय लाइफ ❤️!
उन्हें आखिरी बार 2020 में आई फिल्म तन्हाजी में देखा गया था जिसमें वह अजय देवगन के साथ रोल करते हुए नजर आई थीं।
उन्हें एक शॉर्ट फिल्म देवी में भी देखा गया था जिसके बाद उन्हें काफी सराहना मिली थी। फिलहाल के समय में , काजोल की अगली किसी भी फिल्म के बारे में उन्होंने कहीं भी जानकारी नहीं दी है।
काजोल का शवासन और योग दिवस
काजोल ने अपने फैंस के साथ अपने सोशल मीडिया पर सोमवार वाली एनर्जी की तस्वीरें डालते हुए इंटरनेशनल योगा दिवस पर सोते हुए एक पुरानी तस्वीर डाली ।
इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा , " योगा , यू हैड मी एट शवासन। हैप्पी #internationalDayofyoga"
इस तस्वीर में काजोल बिना किसी मेक अप के नजर आ रहीं हैं और फिर भी बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं।
काजोल के शवासन पर लोगों के कॉमेंट
काजोल के फैंस ने उनकी इस पोस्ट के कॉमेंट सेक्शन में लिखा , " वेक अप एंड टेक अ सेल्फी, वी मिस यू मैम " और दूसरे यूजर ने लिखा, " दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे की तस्वीर है ये तो।"
सोशल मीडिया पर काजोल आए दिन अपनी काफी सारी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं जिनसे उनके फैंस को खुश होने का मौका मिल जाता है।
काजोल का इंस्टाग्राम
बाकी अन्य सेलिब्रिटीज की तरह काजोल भी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं।
काजोल ने फादर्स डे के अवसर पर अपने पिता, पति और फादर इन लॉ के साथ फोटो डालते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा ," दे शेयर लव, सपोर्ट एंड रिस्पेक्ट...दे आर द वंस हु कंप्लीट द मिसिंग पीसेस ऑफ माय पजल। हैप्पी #फादर्स डे टू ऑल द डैड ऑफ माय लाइफ ❤️!
काजोल की आने वाली फिल्में
उन्हें आखिरी बार 2020 में आई फिल्म तन्हाजी में देखा गया था जिसमें वह अजय देवगन के साथ रोल करते हुए नजर आई थीं।
उन्हें एक शॉर्ट फिल्म देवी में भी देखा गया था जिसके बाद उन्हें काफी सराहना मिली थी। फिलहाल के समय में , काजोल की अगली किसी भी फिल्म के बारे में उन्होंने कहीं भी जानकारी नहीं दी है।